17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ लाख के सुनहरे पंडाल में बिराजेंगी मां दुर्गा (फोटो : 17 हरहरगुट्टू-1 व 2)

नौ लाख के सुनहरे पंडाल में बिराजेंगी मां दुर्गा (फोटो : 17 हरहरगुट्टू-1 व 2)हरहरगुट्टू काली मंदिर प्रांगण में श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी के पूजा पंडाल का उदघाटन आजवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा हरहरगुट्टू कालीमंदिर स्थित श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी इस वर्ष 50वीं वर्षगांठ (गोल्डन जुबिली) मना रही है. इस साल पूजा पंडाल को सुनहरा रंग दिया […]

नौ लाख के सुनहरे पंडाल में बिराजेंगी मां दुर्गा (फोटो : 17 हरहरगुट्टू-1 व 2)हरहरगुट्टू काली मंदिर प्रांगण में श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी के पूजा पंडाल का उदघाटन आजवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा हरहरगुट्टू कालीमंदिर स्थित श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी इस वर्ष 50वीं वर्षगांठ (गोल्डन जुबिली) मना रही है. इस साल पूजा पंडाल को सुनहरा रंग दिया गया है. फाइबर तथा प्लाई से निर्मित पंडाल को काल्पनिक शिवालय का आकार दिया गया है. इसे पश्चिम बंगाल स्थित कोंटाई के रामगोविंद दास व सहयोगियों ने दो माह में तैयार किया है. पश्चिम बंगाल के ही चंदननगर के डेकोरेटर द्वारा विद्युत सज्जा की गयी है. 1.5 लाख की प्रतिमा : नौ लाख की लागत से पंडाल का निर्माण कराया गया है, वहीं लगभग 1.5 लाख रुपये खर्च कर प्रतिमा तैयार करायी गयी है. शनिवार की संध्या 6 बजे पंडाल का उदघाटन होगा. टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद उदघाटनकर्ता होंगे. पूजा कमेटी में लाइसेंसी हेमंत कुमार पांडेय, संरक्षक चंद्रनाथ बनर्जी, अध्यक्ष मनमोहन मिश्र, महासचिव वरुण मुखर्जी, उपाध्यक्ष मनोज सिंह व मनोज झा और कोषाध्यक्ष विनोद रजक हैं. वहीं सदस्यों में बीजू केसरी, खोखा पाल, संदीप, राजीव, दीपक व अन्य शामिल हैं.कारीगरों की स्वास्थ्य बीमा व सम्मान समारोह पंडाल निर्माण करनेवाले सभी कर्मचारियों की स्वास्थ्य बीमा करायी जायेगी. साथ ही पूजा आरंभ करनेवाले संस्थापक सदस्यों को सम्मानित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें