श्रेष्ठो दुर्गा पूजा प्रतियोगितानाम : सिंहभूम ब्वाॅयज क्रिकेट क्लब, आदित्यपुर पंडाल- घोड़े पर सवार मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन करेंगे शहरवासी – फाइबर द्वारा किया गया है पूरे पंडाल का निर्माण – चित्रों के जरिए दर्शाया गया है इतिहास लाइटिंग- आइफिल टावर होगा खास आकर्षण- भव्य द्वार रूपी दो बड़ी लाइटिंग की होगी रौनक- आस-पास की इमारतों व पंडाल के साथ जगमगायेगी सड़कडेकोरेशन – चित्रों में स्प्रे पेंटिंग का दिखेगा अद्भुत नजारा- काले व सुनहरे रंगों द्वारा सजावट है खास ————————-नाम : श्रीश्री सार्वजनिन दुर्गा पूजा समिति, बागबेड़ापंडाल – पंडाल की सजावट में खजुराहो की मूर्ति कला की है झलक- बनारसी सिल्क की है सजावट, दिन में गोल्डन व रात में तांबा रंग में होगा तब्दील लाइटिंग- इलेक्ट्रिक ट्रेन मॉडल होगा खास, कालीमाटी से आदित्यपुर व आसनबनी तक करेगी सैर- आसपास के घरों के साथ-साथ दूर तक होगी विद्युत सज्जाडेकोरेशन- थर्माकोल व मोती द्वारा की गयी है शिल्प कला – वेजीटेबल कलर द्वारा मूर्ति की हुई है पेंटिंग – इकोफ्रेंडली को ध्यान में रखते हुए हुई है सजावट————————-नाम : श्रीश्री सार्वजनिन दुर्गा एवं काली पूजा समिति, प्रमथनगर, परसुडीहपंडाल- हुगला पत्ता द्वारा पूरे पंडाल की हुई है भव्य सजावट – सुंदरवन वन्य अभ्यारण्य की तर्ज पर किया है पंडाल का निर्माण लाइटिंग- सजावट के लिए केवल एलइडी लाइट का होगा इस्तेमाल- पंडाल के साथ-साथ आसपास की बहुमंजिला इमारतों को किया जायेगा रोशनडेकोरेशन- पंडाल में ग्रामीण परिवेश का दिखेगा सुंदर नजारा – बंगाल पंडाल कला की दिखेगी झलक ———————–नाम : सोनारी सेंट्रल सार्वजनिन पंडाल – बनाया गया है महल रूपी पंडाल – पंडाल के बाहर भूसी व थर्माकोल द्वारा किया गया मूर्ति निर्माणलाइटिंग- विद्युत सज्जा से भरपूर गेट होगा विशेष आकर्षण – साइड बोर्ड पर दिखेगा विद्युत सज्जा का चलचित्र डेकोरेशन- पंडाल के अंदर बांस को काटकर की गयी विशेष साज सज्जा – देवी-देवताओं की मूर्तियों के साथ रंगोली व फूलों का निर्माण है खास——————————-नाम : मानगो शिवशंकर सार्वजनिन पंडाल – हुगला पत्ता व थर्माकोल द्वारा पंडाल का हुआ है निर्माण – ढोलकपुर की तर्ज पर किया गया पंडाल का निर्माणलाइटिंग – खुदीराम बोस चौक से लेकर पंडाल तक होगी भव्य सजावट- रोड के आसपास इमारतों में की जायेगी लाइटिंग डेकोरेशन – रंगोली रूपी डिजाइनिंग है विशेष आकर्षण – थर्माकोल पर भूसी की मदद से तैयार की गयी है मूर्ति —————————श्रेष्ठो दुर्गा पूजा प्रतियोगिता :::::संपादितभुइयांडीह एरिया सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी पंडाल – नैपकिन पेपर से बनाया गया है पंडाल – पंडाल में पाट खांचे से की गयी है नक्काशी – दुर्गा मां के साथ लक्ष्मी, गणेश, सरस्वती व कार्तिकेय की भव्य मूर्ति पंडाल की शोभा बढ़ायेगी लाइटिंग – लाइटिंग द्वारा 36 फुट के भगवान विष्णु व महादेव के दर्शन कराये जायेंगे – कृष्ण लीला भी दिखायी देगी – ग्यारह गेटों पर झारखंड की संस्कृति जैसे नगाड़ा बजाते ग्रामीण, खेत-खलिहान आदि भी आकर्षण के केंद्र होंगे – पार्किंग तक रहेगी लाइट की व्यवस्था, इसमें साईं बाबा, केला के पेड़ व कई पशु-पक्षी भी दिखाये जायेंगेडेकोरेशन – पंडाल को तीन तरफ से फूल के गमले से सजाया जायेगा ———-पूर्वांचल पूजा कमेटी, डी रोड टेल्कोपंडाल – एल्यूमिनियम शीट से बनाया गया है पंडाल-55 फुट चौड़ा व 65 फुट ऊंचा है पंडाल लाइटिंग – मेले में दो लाइटिंग वाले गेट लगाये गये हैं – इसमें कई कलाकृतियां उकेरी गयी हैं डेकोरेशन- पंडाल के अंदर कई प्लेट्स में बेटी बचाओ, बुजुर्गों का सम्मान, सांप्रदायिक सद्भाव आदि से संबंधित संदेश लगाये गये हैं ————बर्मामाइंस दुर्गा पूजा समिति पंडाल – पंडाल को काल्पनिक स्वरूप दिया गया है- बोरे, थर्माकोल व लकड़ी के बुरादे से तैयार किया गया है पंडाल- 50 फुट है पंडाल की ऊंचाई लाइटिंग – रोशनी के लिए हैलोजन मेटल लगाये जा रहे हैं —————–बंगाली बर्मामाइंस दुर्गा पूजा समिति पंडाल-पंडाल को काल्पनिक मंदिर का रूप दिया गया है. इसमें कपड़े व थर्मोकोल का इस्तेमाल किया गया है – 12 फुट की है मां दुर्गा की मूर्ति – मां लक्ष्मी, सरस्वती, भगवान गणेश व कार्तिकेय की अलग-अलग हैं मूर्तियां लाइटिंग -जगह-जगह लगायी गयी हैं झालर – आसपास के पेड़-पौधों पर लाइटिंग की जायेगी ———-कदमा न्यू फॉर्म एरिया सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी पंडाल -पंडाल को केले के सूखे पत्ते से सजाकर नेचुरल ब्यूटी देने की कोशिश की गयी है लाइटिंग -एलइडी लाइट्स का किया जा रहा है इस्तेमाल-एलइडी लाइट्स से ही सजाये जायेंगे दोनों गेट -एलइडी शेड लैंप का भी इस्तेमाल किया गया है डेकोरेशन -यहां का गार्डेन फाउंटेन मुख्य आकर्षण होगा -बड़े साइज के फ्लावर पॉट से गार्डेन को सजाया गया है ———-ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब, काशीडीह पंडाल -पंडाल में समुद्र मंथन दिखाया गया है, इसमें सभी देवता व राक्षस दिखेंगे-भगवान शंकर को विष पान करते भी दिखाया गया हैलाइटिंग -चाइनीज लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया है -झूलों में भी लाइटिंग की गयी है, जो झूलों को सुदर्शन चक्र का रूप देगा डेकोरेशन -पंडाल के अंदर बनायी गयी है महल सी आकृति-हस्तशिल्प भी पत्थर के समान दिखायी दे रहा है
BREAKING NEWS
Advertisement
श्रेष्ठो दुर्गा पूजा प्रतियोगिता
श्रेष्ठो दुर्गा पूजा प्रतियोगितानाम : सिंहभूम ब्वाॅयज क्रिकेट क्लब, आदित्यपुर पंडाल- घोड़े पर सवार मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन करेंगे शहरवासी – फाइबर द्वारा किया गया है पूरे पंडाल का निर्माण – चित्रों के जरिए दर्शाया गया है इतिहास लाइटिंग- आइफिल टावर होगा खास आकर्षण- भव्य द्वार रूपी दो बड़ी लाइटिंग की होगी रौनक- […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement