साकची फैशन वर्ल्ड पूजा कलेक्शन (फोटो फैशन वर्ल्ड)जमशेदपुर. साकची बाजार स्थित फैशन वर्ल्ड में इनदिनों दुर्गापूजा तथा शादी समारोह के लिए पुुरुष, महिला तथा बच्चों के कपड़ों की धूम है. दुकान की विशेषता यह है कि यहां हर रेंज में रेडिमेट कपड़े उपलब्ध हैं. डिजाइनर वस्त्र खास पूजा के मद्देनजर मंगाये गये हैं. इस संबंध में संचालक कमलजीत सिंह तथा इंदरजीत सिंह ने बताया कि दुकान में मुख्यत: रेडिमेड सूट, साड़ी, सूट पीस, पुरुषों के लिए आकर्षक कीमत पर शेरवानी, कोर्ट–पैंट, इंडो वेस्टर्न, जींस, टी–शर्ट्स, शर्ट, पैंट आदि की विस्तृत रेंज उपलब्ध है. इसी तरह बच्चों की मांग के अनुसार वेस्टर्न प्लाजा, वन पीस वेस्टर्न गाउन, फंकी, पैंट, फैंसी शर्ट, थ्री पीस ट्राउजर सेट, मोदी बंटी सहित हॉट पैंट व स्कर्ट टॉप की अलग ही रेंज है. रेडिमेड सूट में जहां प्लाजो, पाकिस्तानी सूट, पटियाला सूट, गाउन फ्रॉक, गरारा लहंगा आदि धूम मचाये हुए हैं. वहीं साड़ियों की विस्तृत रेंज में हेवी ब्लाउज, लहंगा साड़ी, फैंसी डिजाइनिंग साड़ी, लाछा, ब्राइडल लहंगा, बनारसी साड़ी, प्योर सिल्क, कांजीवरम, इक्कद सिल्क, बालूचरी सिल्क, कॉटन साड़ी व तांत साड़ी महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
साकची फैशन वर्ल्ड पूजा कलेक्शन (फोटो फैशन वर्ल्ड)
साकची फैशन वर्ल्ड पूजा कलेक्शन (फोटो फैशन वर्ल्ड)जमशेदपुर. साकची बाजार स्थित फैशन वर्ल्ड में इनदिनों दुर्गापूजा तथा शादी समारोह के लिए पुुरुष, महिला तथा बच्चों के कपड़ों की धूम है. दुकान की विशेषता यह है कि यहां हर रेंज में रेडिमेट कपड़े उपलब्ध हैं. डिजाइनर वस्त्र खास पूजा के मद्देनजर मंगाये गये हैं. इस संबंध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement