इश्मिन मिस व सौरभ सिंह मिस्टर गुलमोहर -गुलोत्सव का समापनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टेल्को स्थित गुलमोहर हाइस्कूल में दो दिवसीय गुलोत्सव के दूसरे व अंतिम दिन भी विद्यार्थियों ने कलात्मक प्रतिभा पेश की. प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ ही गुरुवार को समारोह का समापन हुआ. गुलोत्सव का आयोजन मुख्य रूप से 12वीं के बच्चों की अोर से किया गया था. इसमें तीसरी से लेकर ग्यारहवीं क्लास तक के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. छात्रों ने गाने गाये, नृत्य किया और फैशन का जलवा भी बिखेरा. वहीं उन्होंने अपनी वाकपटुता का नमूना भी पेश किया. इसमें ज्वाइंट स्टेपर (रस्सी के माध्यम से लगातार कूदना) के साथ डांस करना सबसे रोमांच पैदा करने वाला इवेंट रहा. कार्यक्रम के अंत में सौरभ कुमार राजपूत को मिस्टर और इश्मिन कौर को मिस गुलमोहर का खिताब दिया गया. आयोजन में प्रिंसिपल सुनीता सिन्हा, एस षाड़ंगी, तुषार कांति चौधरी, सुजॉन चक्रवर्ती का अहम योगदान रहा. रिजल्ट जस्ट डांस 1- हिमांशु कुमार 2- सान्या गुप्ता —यूनिजन (म्यूजिक) 1- रॉक स्टार गर्ल्स 2- क्लासिकल गर्ल्स ——-ज्वाइंट स्टेपर एंड जस्ट डांस 1- आर श्रवण कुमार 2- सेलिना नंदी
BREAKING NEWS
Advertisement
इश्मिन मिस व सौरभ सिंह मस्टिर गुलमोहर
इश्मिन मिस व सौरभ सिंह मिस्टर गुलमोहर -गुलोत्सव का समापनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टेल्को स्थित गुलमोहर हाइस्कूल में दो दिवसीय गुलोत्सव के दूसरे व अंतिम दिन भी विद्यार्थियों ने कलात्मक प्रतिभा पेश की. प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ ही गुरुवार को समारोह का समापन हुआ. गुलोत्सव का आयोजन मुख्य रूप से 12वीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement