14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाली संस्कृति में होगी मां दुर्गा की आराधना (फोटो नेपाली सेवा समिति के नाम से )

नेपाली संस्कृति में होगी मां दुर्गा की अाराधना (फोटो नेपाली सेवा समिति के नाम से ) – पर्यावरण सुरक्षा पर दिया जा रहा ध्यान संवाददाता, जमशेदपुर लौहनगरी में दुर्गोत्सव को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, जिसमें सभी समाज व सोसायटी अपनी सहभागिता देती हैं. नेपाली सेवा समिति द्वारा नेपाली संस्कृति से मां दुर्गा […]

नेपाली संस्कृति में होगी मां दुर्गा की अाराधना (फोटो नेपाली सेवा समिति के नाम से ) – पर्यावरण सुरक्षा पर दिया जा रहा ध्यान संवाददाता, जमशेदपुर लौहनगरी में दुर्गोत्सव को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, जिसमें सभी समाज व सोसायटी अपनी सहभागिता देती हैं. नेपाली सेवा समिति द्वारा नेपाली संस्कृति से मां दुर्गा की पूजा व अराधना करने की तैयारी प्रारंभ हो चुकी है. इस वर्ष षष्ठी के दिन पंडाल का उद्घाटन सिंहभूम चैम्बर अॉफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया करेंगे. नेपाली लोक गीत पर हो रहा है नृत्य का अभ्यास नेपाली समाज के दुर्गात्सव आयोजन में नेपाली सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होगा. जिसे सफल बनाने के लिए समाज के युवक-युवतियां सांस्कृतिक सचिव ज्योति अधिकारी के निर्देशन में दिन रात मेहनत कर रहे हैं. समाज की युवक-युवती पारंपरिक वेशभूषा में लोक गीत पर नृत्य पेश करेंगे. समिति के अध्यक्ष रामनारायण ने बताया कि इस वर्ष नेपाल से आने वाले पंचे बाजा (नेपाल का प्रमुख राष्ट्रीय बाजा) नेपाल में राजनीतिक अव्यस्थता के कारण नहीं आ पा रहा हैं, पर अंतिम समय में उनका आगमन मुमकिन हो सकता हैं.पर्यावरण सुरक्षा पर विशेष ध्यान इस वर्ष पंडाल निर्माण में पर्यावरण के मद्देनजर थर्मोकॉल एवं प्लास्टिक जैसे सामान का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा. पंडाल की लागत करीब 1 लाख रूपया हैं. मूर्ति निर्माण में इकोफ्रैंडली सामानों का उपयोग किया जा रहा है. सप्तमी में फूल पाती कार्यक्रम नेपाली संस्कृति की पहचान सप्तमी के दिन सुबह 9 बजे फूल पाती कार्यक्रम हाेगा, जिसमे समाज के लोग पंडाल से एग्रिको मैदान जाएगे और डोली में फूल पाती आदि भर कर मां की चरणों में अर्पित करेंगे. अष्ठमी को भोग वितरण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें