10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपाली में याद-ए-हुसैन कांफ्रेंस कल, (14 मुसलिम )

कपाली में याद-ए-हुसैन कांफ्रेंस कल, (14 मुसलिम ) जमशेदपुर. तंजीम ए अहले सुन्नत आे जमात के बैनर तले जुमा काे बाद नमाज इशा कपाली हासमी मसजिद प्रांगण में याद ए हुसैन कांफ्रेंस का आयोजित होगा. जाकिरनगर स्थित मरकजी दारुल करात प्रांगण में संस्था की एक बैठक हुई. जिसमें संस्था के वर्तमान कार्याें की समीक्षा करते […]

कपाली में याद-ए-हुसैन कांफ्रेंस कल, (14 मुसलिम ) जमशेदपुर. तंजीम ए अहले सुन्नत आे जमात के बैनर तले जुमा काे बाद नमाज इशा कपाली हासमी मसजिद प्रांगण में याद ए हुसैन कांफ्रेंस का आयोजित होगा. जाकिरनगर स्थित मरकजी दारुल करात प्रांगण में संस्था की एक बैठक हुई. जिसमें संस्था के वर्तमान कार्याें की समीक्षा करते हुए भविष्य की याेजनाआें काे पूरा करने पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही 16 काे कपाली में आयाेजित पंद्रह राेजा इजतमा काे सफल बनाने के लिए याेजना तैयार की गयी. बैठक में उपस्थित लाेगाें ने कहा कि इस वर्ष दुर्गापूजा व मुहर्रम दाेनाें ही त्याेहार साथ-साथ हैं, इसलिए मुसलमान असमाजिक तत्वाें से दूर रहे आैर मुहर्रम में मनाेरंजन के बदले पुण्य कार्य करें. कुरानख्वानी, महफिल ए जिक्र, गरीबाें, यतीमाें की मदद आैर राेजे रखने का काम किया जाना चाहिए. बैठक में संस्थापक हाजी मुख्तार सफी, मुफ्ती माेहम्मद रेयाज अहमद मिसबाही, मुफ्ती माेहम्मद शाहिद रजा, मुफ्ता माेहम्मद आबिद रजा, सैयद मुर्तजा हुसैन, माेहम्मद उजैर अंसारी, माेहम्मद ताहिर हुसैन, माैलाना नासिर हुसैन समेत आदि माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें