थानों में रहेंगे पूजा पंडाल के लिए पानी के टैंकरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदुर्गापूजा पंडालों के लिए जिला प्रशासन ने पानी टैंकर की व्यवस्था की है. टैंकर संबंधित थानों में रहेंगे. एसडीअो आलोक कुमार ने कहा है कि टैंकर 19 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक उपलब्ध रहेंगे. संबंधित थानों के प्रभारी अपनी देख-रेख में पंडालों में जलापूर्ति सुनिश्चित करेंगे. जमशेदपुर अक्षेस, मानगो अक्षेस, जुगसलाई नगर पालिका के विशेष पदाधिकारी एवं बीडीअो को अपने क्षेत्र में ससमय जलापूर्ति की देख-रेख के लिए एक पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है. टीआरएफ प्रबंधन को बर्मामाइंस में टैंकर उपलब्ध कराने कहा गया है.————-किस क्षेत्र के लिए कहां रहेगी टैंकर की व्यवस्थाटैंकर उपलब्ध कराने वाले विभाग- क्षेत्र- टैंकर रहेंगेजुगसलाई नपा- जुगसलाई थाना क्षेत्र- जुगसलाई थानाजुगसलाई नपा- बागबेड़ा थाना क्षेत्र- बागबेड़ा थाना यूसील- परसुडीह थाना क्षेत्र- परसुडीहजुस्को- सीतारामडेरा थाना क्षेत्र-सीतारामडेरा थानाजेएनएसी- बिष्टुपुर थाना क्षेत्र- बिष्टुपुर थानाब्लू स्कोप- सिदगोड़ा थाना क्षेत्र- सिदगोड़ा थानाबेली बोधन वाला- कदमा थाना क्षेत्र- कदमा थानाटाटा पावर- जोजोबेड़ा, गदरा, राहरगोड़ा, बारीगोड़ा,सुपुडेरा-परसुडीह थानाबेली बोधनवाला- बर्ममाइंस थाना क्षेत्र- बर्ममाइंस थानालाफार्ज- गोविंदपुर थाना क्षेत्र- गोविंदपुर थानाटाटा मोटर्स-बिरसानगर थाना क्षेत्र- बिरसानगर थानाजेएनएसी- सोनारी थाना क्षेत्र- सोनारी थानाटिनप्लेट कंपनी- गोलमुरी थाना क्षेत्र- गोलमुरी थानाजुस्को- साकची थाना क्षेत्र- साकची थानाटाटा मोटर्स- टेल्को, मनीफीट, लक्ष्मीनगर, जेम्को, आजाद बस्ती- टेल्को थानामानगो अक्षेस- मानगो/आजाद नगर क्षेत्र- मानगो थानामानगो अक्षेस- उलीडीह/एमजीएम थाना क्षेत्र- मानगो थाना
BREAKING NEWS
Advertisement
थानों में रहेंगे पूजा पंडाल के लिए पानी के टैंकर
थानों में रहेंगे पूजा पंडाल के लिए पानी के टैंकरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदुर्गापूजा पंडालों के लिए जिला प्रशासन ने पानी टैंकर की व्यवस्था की है. टैंकर संबंधित थानों में रहेंगे. एसडीअो आलोक कुमार ने कहा है कि टैंकर 19 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक उपलब्ध रहेंगे. संबंधित थानों के प्रभारी अपनी देख-रेख में पंडालों में जलापूर्ति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement