10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज व स्कूल एक ही कैंपस में

जमशेदपुरः टिनप्लेट स्थित काली मंदिर के सामने वाले भू-भाग पर टिनप्लेट यूनियन महिला इंटर कॉलेज का भवन होगा. इसी परिसर में एक स्कूल भवन भी होगा, जिसमें सीबीएसइ पाठ्यक्रम के तहत प्लस टू तक की पढ़ाई होगी. इस भू-भाग पर भवन निर्माण जल्द ही आरंभ किया जायेगा. यह भू-भाग टिनप्लेट कंपनी प्रबंधन की ओर से […]

जमशेदपुरः टिनप्लेट स्थित काली मंदिर के सामने वाले भू-भाग पर टिनप्लेट यूनियन महिला इंटर कॉलेज का भवन होगा.

इसी परिसर में एक स्कूल भवन भी होगा, जिसमें सीबीएसइ पाठ्यक्रम के तहत प्लस टू तक की पढ़ाई होगी. इस भू-भाग पर भवन निर्माण जल्द ही आरंभ किया जायेगा. यह भू-भाग टिनप्लेट कंपनी प्रबंधन की ओर से कॉलेज को उपलब्ध कराया गया है. रविवार को कॉलेज प्रबंध समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इसके साथ ही विभिन्न कमेटियों का गठन व अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति राकेश्वर पांडेय ने की. इसमें समिति के सचिव आर अप्पल राजू, एसडी त्रिपाठी, प्राचार्या गीता सिंह मुंडा, डीके सिंह, काशी नाथ, राजेंद्र सिंह, परविंदर सिंह, सुदामा तिवारी, केके सिंह, सतनाम सिंह, महेंद्र सिंह, बीके लाल, सतीश राव, हरजीत सिंह, जेम्स डेविस, लोकेश वर्मा आदि उपस्थित थे.

बैठक में लिये गये निर्णय
| जल्द शुरू होगा कॉलेज भवन निर्माण, फंड जुटाने के लिए कमेटी गठित
| कॉलेज में कला एवं विज्ञान के अलावा आगामी वर्षों में वाणिज्य की भी पढ़ाई शुरू की जायेगी
| खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए क्रीड़ा स्थल का निर्माण व सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी
| कॉलेज के संबंधन के लिए झारखंड अधिविद्य परिषद के अधिकारियों से मिलेगा कॉलेज प्रबंधन, कमेटी गठित
| कॉलेज की 25वीं वर्ष गांठ पर इस बार सिल्वर जुबिली वर्ष मनाया जायेगा, कई कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें शहर के विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को भी आमंत्रित किया जायेगा
| कॉलेज में कंप्यूटर प्रशिक्षण का विस्तार, नये कंप्यूटर स्थापित करने के साथ ही शिक्षक प्रशिक्षण, पैरेंटस-टीचर मीटिंग, सेमिनार समेत अन्य क्रियाकलापों को बढ़ावा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें