बाबर खान किये गये हाउस एरेस्ट (मनमोहन 8)- फुटपाथी दुकानदारों के लिए सीएम का घेराव की आशंका में पुलिस ने की कार्रवाई उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरसाकची बाजार में फुटपाथी दुकान लगाने के लिए मुख्यमंत्री का घेराव व आंदाेलन काे देखते हुए जिला प्रशासन ने झामुमाे के केंद्रीय सदस्य बाबर खान काे हाउस एरेस्ट कर लिया. मंगलवार काे तड़के साढ़े तीन बजे आजादनगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बाबर खान के आवास पर पहुंची. दरवाजा खटखटाने पर घर के सभी लाेग उठ गये. बाबर खान की बहन ने दरवाजा खाेला आैर पुलिस से जानकारी मांगी. पुलिस ने बाबर खान के बारे में पूछा. बताया गया कि वे रांची में हैं. पुलिस ने माेबाइल पर संपर्क साधा, लेकिन बात नहीं हाे पायी. पुलिस सूत्राें ने बताया कि मुख्यमंत्री के घर का घेराव आैर साकची बाजार में जबरन दुकान लगाने के मामले काे लेकर पुलिस अलर्ट पर थी. इसी उद्देश्य से बाबर खान काे जब हिरासत में लेने की याेजना बनी. इधर बाबर खान ने बताया कि उनकी किसी तरह के आंदाेलन या घेराव की याेजना नहीं थी. साकची बाजार से विस्थापित किये गये दुकानदाराें के मामले में उपायुक्त के साथ उनकी लगातार वार्ता चल रही थी. उपायुक्त ने उन्हें जल्द बेहतर विकल्प का आश्वासन भी दिया था. ऐसे में उनके आवास पर पुलिस बल भिजवाना किसी तरह से उचित नहीं है. इस मामले की शिकायत वे उपायुक्त व एसएसपी से करेंगे.
Advertisement
बाबर खान किये गये हाउस एरेस्ट (मनमोहन 8)
बाबर खान किये गये हाउस एरेस्ट (मनमोहन 8)- फुटपाथी दुकानदारों के लिए सीएम का घेराव की आशंका में पुलिस ने की कार्रवाई उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरसाकची बाजार में फुटपाथी दुकान लगाने के लिए मुख्यमंत्री का घेराव व आंदाेलन काे देखते हुए जिला प्रशासन ने झामुमाे के केंद्रीय सदस्य बाबर खान काे हाउस एरेस्ट कर लिया. मंगलवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement