जमशेदपुरः एक्सएलआरआइ देश के अलावा विदेशों में भी समर मीट का आयोजन कर रहा है. इसके लिए कैलेंडर जारी किया गया है. देश के अलग-अलग शहरों में एल्यूमिनाइ समर मीट के दौरान एक्सएलआरआइ से पास आउट विद्यार्थी मिल रहे हैं.
संस्थान इस बार समर मीट के दौरान संस्थान के विकास पर बल दे रहा है. इसके लिए पूर्व छात्रों से सहयोग की अपील की जा रही है. गौरतलब है कि संस्थान की आधारभूत संरचनाओं को दुरुस्त करने के लिए कुल 100 करोड़ रुपये की आवश्यकता है. इसके लिए जेसुइट सोसाइटी के साथ ही पूर्व छात्रों की भी मदद ली जा रही है.
अब तक पूर्व छात्रों और अन्य संस्थानों से 3 करोड़ रुपये जमा किये जा चुके हैं. संस्थान द्वारा सिंगापुर में 27 अप्रैल को, हैदराबाद में 10 मई जबकि चेन्नई में 11 मई को समर मीट आयोजित हो चुके हैं. कोलकाता में 17 मई, दिल्ली में 18 मई, पुणे में 31 मई, मुंबई में 1 जून और बेंगलुरु में 25 मई को समर मीट का आयोजन किया जायेगा.
सोनारी : बच्चों को मिली रोड सेफ्टी की जानकारी
मातृभाषा प्रसार समिति एवं सोनारी कम्युनिटी सेंटर के तत्वावधान में आयोजित समर कैंप का शुभारंभ रविवार को राहुल कुमार,डॉ रीतेश श्रीवास्तव एवं आरएन दत्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया. कैंप में सौमिल्य नायक ने बच्चों को वाटर एंड इलेक्ट्रिसिटी कंजर्वेशन ,टाटा स्टील के सेफ्टी विभाग की सह मैनेजर अंजलि घोष ने प्रेजक्टर के माध्यम से रोड सेफ्टी एवं होम सेफ्टी की व रीना घटक ने मातृभाषा दिवस की जानकारी दी.
कैंप में बच्चों विभिन्न प्रकार के गेम का आनंद उठाया खेल. संस्था के आयन मुखर्जी ने बताया कि यह कैंप 19 मई तक चलेगा.