कोवाली : राशनकार्ड वितरण रोकने में 300 पर केस दर्जजमशेदपुर. कोवाली के हल्दीपोखर में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को राशनकार्ड वितरण नहीं करने देने के मामले में केस दर्ज किया गया है. आपूर्ति पदाधिकारी शहाबुद्दीन अंसारी के बयान पर तीन सौ लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है.
दर्ज मामले के मुताबिक 11 अक्तूबर को शहाबुद्दीन अंसारी दो सौ लोगों के बीच राशन कार्ड वितरण करने गये थे. उनके पास कुल 146 राशनकार्ड थे. लोगों ने उन्हें राशनकार्ड वितरित करने नहीं दिया. विरोध करने पर हाथापायी की.
टेल्को : गमछा से गला दबाकर हत्या का प्रयास जमशेदपुर. टेल्को खड़ंगाझार मार्केट में संतोष पाल को जय प्रकाश गोराई ने सहयोगियों के साथ मिलकर मारपीट की और गमछा से गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया. शोर मचाने पर दुकानदार जुटे और उसकी जान बचायी. संतोष के बयान पर टेल्को थाना में जय प्रकाश गोराई, शिव गोराई, जितेन गोप और बापी गोराई के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.