17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूरिक एसिड का बढ़ना है खतरनाक

यूरिक एसिड का बढ़ना है खतरनाक नोट- फोटो है. डॉ राणा अभिषेक कुमार, डेंटिस्ट एंकाइलोसिस की बीमारी मुख्यत: शरीर में यूरिक एसिड के बढ़ जाने के कारण, किसी प्रकार के इन्फेक्शन के कारण या मुंह कम खुलने के कारण हो सकती है. इसमें जबड़े का ज्वाइंट सही प्रकार से खुल नहीं पाता है. ऐसा जबड़े […]

यूरिक एसिड का बढ़ना है खतरनाक नोट- फोटो है. डॉ राणा अभिषेक कुमार, डेंटिस्ट एंकाइलोसिस की बीमारी मुख्यत: शरीर में यूरिक एसिड के बढ़ जाने के कारण, किसी प्रकार के इन्फेक्शन के कारण या मुंह कम खुलने के कारण हो सकती है. इसमें जबड़े का ज्वाइंट सही प्रकार से खुल नहीं पाता है. ऐसा जबड़े में तरल (साइनोवियूलफ्यूड) की कमी कारण होता है. यह टीएमजे यानी टेम्पोरेमेंडिब्यूलर ज्वांइट संबंधी समस्या है. इस बीमारी में मरीजों का मुंह कम खुलता है, दर्द होता है, बातचीत में परेशानी होती है, मुंह टेढ़ा हो जाता है व सूजन आ जाती है. इस प्रकार के लक्षण दिखायी देने पर डॉक्टरी सलाह लेना चाहिये. इस बीमारी का इलाज सर्जरी द्वारा किया जाता है. इसमें ज्वाइंट को काटकर निकाल दिया जाता है व उसके बदले नकली हड्डी लगा दी जाती है. बीमारी : एंकाइलोसिस. लक्षण : मरीज का मुंह कम खुलना, दर्द, बातचीत में परेशानी, मुंह टेढ़ा हो जाना व सूजन आ जाना. इलाज : लक्षण दिखने पर डॉक्टर से सलाह लें. सर्जरी है निदान का उपाय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें