सड़क पार कर रहे फादर को बस ने चपेट में लिया
जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना अंतर्गत नीलडुंगरी चौक के समीप रविवार की शाम पार्वती बस ने प्रतीक्षा चर्च के फादर ऑस्कर को धक्का मार दिया. उस समय फादर सड़क पार कर रहे थे.
घटना के बाद चालक–खलासी फरार हो गये. घायल फादर को टीएमएच में भरती कराया गया है. इधर आक्रोशित लोगों ने पार्वती बस में आग लगा दी और सड़क जाम कर दी. सूचना के बाद डीएसपी कन्हैया उपाध्याय, परसुडीह थाना प्रभारी दयानंद कुमार तथा सुंदरनगर थाना प्रभारी केडी झा दलबल के साथ पहुंचे. दमकल की मदद से आग को बुझाया गया.
पुलिस ने सड़क जाम पर बैठे लोगों की मांग पर कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. पुलिस बस को जब्त कर थाना ले गयी.
सुंदरनगर से आ रही थी बस
पार्वती बस हाता से सुंदरनगर की तरफ आ रही थी. नीलडुंगरी के पास बस ने चर्च के फादर को धक्का मारा. इसके बाद सभी यात्री उतर गये. तब भीड़ ने बस में आग लगा दी. आधे घंटे के बाद दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया.