17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही व्यक्ति का दो कार्ड, एक में मृत, दूसरे में जीवित

एक ही व्यक्ति का दो कार्ड, एक में मृत, दूसरे में जीवितपूर्वी सिंहभूम जिले के नये राशन कार्ड में भारी गड़बड़ी…क्या -क्या गलती हैएक नाम से दो कार्ड के कई मामले, दर्जनों नये राशन कार्ड में नंबर अंकित नहीं हैवरीय संवाददाता, जमशेदपुरराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम कानून के तहत पूर्वी सिंहभूम में बने नये राशन कार्ड […]

एक ही व्यक्ति का दो कार्ड, एक में मृत, दूसरे में जीवितपूर्वी सिंहभूम जिले के नये राशन कार्ड में भारी गड़बड़ी…क्या -क्या गलती हैएक नाम से दो कार्ड के कई मामले, दर्जनों नये राशन कार्ड में नंबर अंकित नहीं हैवरीय संवाददाता, जमशेदपुरराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम कानून के तहत पूर्वी सिंहभूम में बने नये राशन कार्ड (प्रायोरिटी हाउस होल्ड अौर अंत्योदय लाभुक परिवार) में भी कई तरह की त्रुटियां पायी गयी हैं. यद्यपि नये राशन कार्ड के वितरण के साथ उससे खाद्यान्न वितरण शुरू कर दिया है, लेकिन भविष्य में इसमें आवश्यक सुधार कर लेने की बात कही जा रही है. क्या है त्रुटि : कदमा क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक नये राशन कार्ड में नंबर ही अंकित नहीं है. इससे पता नहीं लगेगा कि इसे कब अौर किसे जारी किया गया है. इसके अलावा एक ही नाम से दो-दो कार्ड बनाये गये हैं.केस नंबर 1कदमा न्यू रानीकुदर, सोनी देवी, पति : देवेश कुमार, नया राशन कार्ड संख्या: 202005536355, दूसरा राशन कार्ड सोनी देवी, पति: स्वर्गीय देवेश कुमार,नया राशन कार्ड संख्या : 202005336272 बना दिये गये हैं.केस नंबर 2हलुदबनी, परसुडीह की राजकुमारी देवी, इस नाम से दो नये राशन बना दिये गये हैं.केस नंबर 3हलुदबनी, परसुडीह के अनिल कुमार डे, इस नाम से दो नये राशन बना दियेे गये हैं.कोट“ नये राशन कार्ड निर्माण में किसी प्रकार की गड़बड़ी या त्रुटि पाने जाने पर या एक नाम से दो राशन होने पर गलत कार्ड रद्द होंगे. -डॉ अमिताभ कौशल, उपायुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें