धतकीडीह तालाब में मिला छात्र का शव (फोटो : हैरी-नाक व सिर पर चोट के निशान-परिवार वालों ने जतायी हत्या की आशंका -शनिवार को दोपहर में साइकिल से घर से निकला था, दूसरे दिन तालाब में मिली लाशसाइकिल गायबसंवाददाता, जमशेदपुर धातकीडीह तालाब से रविवार को आठवीं के छात्र अशद का शव मिला है. मृतक के सिर व नाक पर जख्म के निशान पाये गये हैं. परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि उसकी हत्या की गयी है. हालांकि इस मामले में थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों (धतकीडीह मसजिद के पास रहने वाले) ने बताया कि अशद शनिवार को दिन के 11 बजे स्कूल से घर लौटा था. करीब 12 बजे एक लड़का उसे बुलाने आया, जिसके साथ वह अपनी साइकिल से घर से निकला. रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. सुबह धातकीडीह तालाब से स्थानीय लोगों ने शव निकाला. सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने अशद के शव की पहचान की और इसकी सूचना बिष्टुपुर पुलिस को दी गयी. साइकिल गायब : मृतक के परिजनों के मुताबिक अशद की साइकिल का अब तक पता नहीं चला है. परिवारवालों ने कुछ लोगों पर शक जाहिर किया है लेकिन किसी के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज नहीं करायी है.
Advertisement
धतकीडीह तालाब में मिला छात्र का शव (फोटो : हैरी
धतकीडीह तालाब में मिला छात्र का शव (फोटो : हैरी-नाक व सिर पर चोट के निशान-परिवार वालों ने जतायी हत्या की आशंका -शनिवार को दोपहर में साइकिल से घर से निकला था, दूसरे दिन तालाब में मिली लाशसाइकिल गायबसंवाददाता, जमशेदपुर धातकीडीह तालाब से रविवार को आठवीं के छात्र अशद का शव मिला है. मृतक के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement