जमशेदपुर : सोनारी बालीचेला स्कूल के पास रहने वाली निशा वैष्णवी का शव शनिवार को उसके ही घर में संदिग्ध स्थिति में मिला. मायके के लोगों ने निशा की मौत को हत्या बताते हुए उसके पति आलोक कुमार के खिलाफ सोनारी थाना में शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. आलोक ने निशा से 2005 में प्रेम विवाह किया था. निशा का एक बेटा और एक बेटी है. वह मूल रुप से रांची के हरमु की रहने वाली है. यह है मामला निशा के भतिजे गौरव शर्मा ने बताया कि शनिवार को आलोक ने उसे बताया था कि निशा बाथरूम में गिर गई है.
खबर सुनकर गौरव निशा से मिलने के लिए रांची से जमशेदपुर पहुंचा और यहां आकर उसने निशा का शव देखा, शव के पास ही उसके दोनों बच्चे बैठे हुये थे. इसके बाद उसने पुलिस और परिजनों को सूचित किया. सूचना पाकर निशा का पति आलोक भी पहुंचा और दाह संस्कार की बात कही. लेकिन गौरव ने शव को रांची ले जाने की सलाह दी. इसके बाद दोनों शव लेकर टाटा सूमो से रांची रवाना हुए. जहां निशा के पिता और दादा ने शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही. पर आलोक इसका विरोध करने लगा. इसके बाद शक होने पर परिजनों ने रांची पुलिस को सूचित किया.
लेकिन घटनपा जमशेदपुर की होने की वजह से शव को पुन: जमशेदपुर भेज दिया गया. निशा के मायके पक्ष के लोगों शव को लेकर शनिवार रात सोनारी थाना पहुंचे. और घटना की पूरी जानकारी सोनारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने निशा के पति को हिरासत में ले लिया है. परिजनों ने बताया कि उसकी कई दिनों से तबियत खराब थी और वो 6 अक्टूबर को ही रांची से इलाज कराकर जमशेदपुर लौटी थी.