आदित्यपुर: मुथूट फाइनेंस कार्यालय से जमा सोना का जेवरात लेने पहुंचे ग्राहकों ने हंगामा किया. उनका आरोप है कि प्रबंधन द्वारा ग्राहकों के साथ चिटिंग की जा रही है.
आदित्यपुर निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उन्होंने 36 ग्राम का दो चेन जमा किया था, उसके बदले में 31 ग्राम और झारखंड के मूल्य से राशि नहीं देकर कोच्ची के दर से देने की बात की जा रही है.
गोपाल ने बताया कि उसने 7.9 ग्राम सोना जमा किया था, अब प्रबंधन 6.9 ग्राम वापस करने की बात कह रहा है. जबिक जमा लेते समय ऐसी कोई बात नहीं की गयी थी. ग्राहकों की कंपनी अधिकारियों के साथ तू तू-मै मै भी हुई.