जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल की व्यवस्था से असंतुष्ट भाजपा जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद ने अस्पताल अधीक्षक डॉ आरवाई चौधरी से मिल कर अपनी नाराजगी जाहिर की तथा साफ-सफाई से लेकर अन्य व्यवस्था को अविलंब दुुरुस्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की. श्री प्रसाद ने कहा कि सरकार की ओर से हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है, बावजूद इसके आम मरीजों को परेशानी हो रही है.
उन्होंने कहा कि अस्पताल के सभी वार्ड में गंदगी का अंबार है. ऐसे में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा कैसे उपलब्ध करायी जा सकती है. श्री प्रसाद ने कहा कि मरीजों के साथ लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर मुकुल मिश्रा, अप्पा राव, कमल किशोर सहित अन्य भाजपाई मौजूद थे.
जमीन पर था मरीज
सर्जरी वार्ड में जमीन पर एक मरीज पड़ा हुआ था. भाजपा जिलाध्यक्ष ने अस्पताल प्रबंधन से उसकी स्थिति के बारे में पूछा और व्यवस्था के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की. इसके बाद जमीन पर पड़े अन्य मरीजों को बेड पर लाकर ड्रेसिंग किया गया.