जमशेदपुर:आदित्यपुर ब्रिज के समीप ऑटो जांच अभियान के दौरान स्कूली वाहन चालक बच्चों को छोड़ कर भाग गये. बच्चों को पैदल ही ब्रिज पार कर घर जाना पड़ा. बिष्टुपुर यातायात प्रभारी पीयूष कुमार के नेतृत्व में मंगलवार दोपहर 12 बजे से जांच अभियान चलाया जा रहा था. ऑटो चालकों के लाइसेंस, रड की जांच की जा रही थी. उसी दौरान शहर के कई स्कूलों में छुट्टी होने पर चालक बच्चों को लेकर ब्रिज के समीप पहुंचे, तो वे बच्चों को उतार वहीं से लौट गये.
आदित्यपुर की तरफ से नहीं आयी ऑटो : जांच की वजह से आदित्यपुर से बिष्टुपुर आने वाली ऑटो नहीं चल रही थी. चालक सवारियों को ब्रिज के पास ही उतार कर लौट जा रहे थे. इससे यात्रियों को भी परेशनियों का सामना करना पड़ा.
67 हजार वसूला गया जुर्माना : इधर ट्रैफिक पुलिस ने शहर के पांचों थाना क्षेत्रों में जांच अभियान चला 67 हजार रुपये जुर्माना वसूला. साकची में थाना के समीप प्रभात कुमार और बिष्टुपुर में जांच अभियान ट्रैफिक थाना प्रभारी पीयूष कुमार के नेतृत्व में दोपहर 12 से 2 बजे तक चलाया गया. इस दौरान चालकों के लाइसेंस, रड आदि की जांच की गयी. ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने बताया कि अभियान के दौरान 67 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.
चालकों ने की गलती : संघ
जमशेदपुर स्कूली वाहन सेवा संचालक समिति ने जांच के दौरान बच्चों को उतार दिये जाने की निंदा की है. संघ के अध्यक्ष संतोष मंडल ने कहा कि चालकों ने लापरवाही पूर्वक कार्य किया. भविष्य में चालकों को इस तरह नहीं करना चाहिए.