जमशेदपुर: पोटका थाना क्षेत्र के पिछली गांव में खस्सी चोरी करने आये दो चोरों की ग्रामीणों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. इसी घटना में गंभीर रूप से घायल सोनू सोय (शंकरपुर) का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है, जबकि अन्य दो फरार हो गये. मृतक जोया परसुडीह शंकरपुर तथा दीपक महतो खरसावां जिला के कृष्णापुर डोमनटांड गांव का निवासी है.
घटना के संबंध में पोटका थाना में हेसलबील निवासी भूपति गोप के बयान पर मृतक, घायल समेत अन्य दो के खिलाफ बकरी चोरी का मामला दर्ज किया गया है, वहीं चौकीदार बादल कैवर्त के बयान पर जोया और दीपक महतो की हत्या के संबंध में अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. घटना की सूचना के बाद मुसाबनी डीएसपी वचनदेव कुजूर एवं पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद भी पहुंचे और छानबीन की. घटना बुधवार देर रात की है. आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी कर ले जायी जा रहे दो बकरे, एक मोटरसाइकिल (जेएच 05पी-2266) एवं एक पिस्तौल जैसा खिलौना बरामद किया है.
क्या है घटना
जानकारी के मुताबिक जोया, सोनू सोय, दीपक महतो अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर बीती रात हेंसलबिल के भूपति गोप एवं जाहातु के खेकड़ीघुटू टोला निवासी दुखिया माझी की बकरी चोरी कर ली. इसके बाद सभी पांचों पिछली गांव में भी खस्सी की चोरी का प्रयास कर रहे थे. इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को हुई, तो ग्रामीण पहुंच गये और बकरी चोरी कर भाग रहे पांच में तीन को खदेड़ कर पकड़ लिया. तीनों को ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की. मौके पर ही जोया तथा दीपक की मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मुझें मेला घुमाने के नाम पर ले गये थे
पोटका में बकरी चोरी कर रहे युवकों पर ग्रामीणों के हिंसक हमले में गंभीर रूप से घायल सोनू सोय का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. सोनू ने बताया कि वह नीलडीह स्थित ऑफिसर बंगला में काम करता है. उसे जोया और विजय महतो जो उसके दोस्त हैं, मेला घुमाने के नाम पर अपने साथ ले गये थे. जहां बकरी चोरी करते समय ग्रामीणों ने तीनों को पकड़ लिया था. ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक इनकी पिटाई की जिससे जोया और विजय की मौत हो गयी थी, जबकि सोनू सोय गंभीर रूप से घायल हो गया था. सोनू ने कहा कि वह इससे पहले कभी उनके साथ मेला नहीं गया था और ना ही कभी बकरी की चोरी की है.