जमशेदपुर: मानगो गुरुद्वारा रोड शिव मंदिर के पास रहने वाले पोल्ट्री फार्म का कारोबार करने वाले अजय सिंह के घर का ताला तोड़कर मनोज सिंह ने अपने समर्थकों के साथ तोड़फोड़ की. विरोध करने पर किरायेदारों को भी बुरी तरह से पीटा गया. तोडफोड़ में दो लाख का सामान नुकसान होने की बात बतायी गयी है.मानगो पुलिस ने पहुंचकर मामले की छानबीन की. घटना के दौरान अजय सिंह पटना गये हुए थे.
सूचना के बाद अजय सिंह पटना से शहर के लिए रवाना हो गये हैं. इस संबंध में अजय सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी. किरायेदारों के मुताबिक अजय सिंह के बेटे का दो माह पूर्व मनोज सिंह और उसके सहयोगियों के साथ मारपीट हुई थी. इस संबंध में मानगो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
मनोज सिंह समेत कई लोग जेल में बंद थे. जेल से छुटने के बाद बदले की भावना को लेकर घटना को अंजाम दिया गया. बताया गया है कि अजय सिंह दो दिनों पूर्व परिवार के साथ अपने बेटे से मिलने पटना गये हुए थे. बीती रात मनोज सिंह अपने साथियों संग उनके घर पहुंचा और ताला तोड़ने लगा. सभी ने मिलकर घर की टीवी, फ्रीज समेत अन्य कई कीमती सामान को तोड डाला.