14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरों के लिए सरकार देगी एलइडी बल्ब

जमशेदपुर: राज्य में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए रघुवर सरकार ऊर्जा बचाओ अभियान शुरू करने जा रही है. इसके तहत राज्य सरकार उपभोक्ताओं को एलइडी बल्ब उपलब्ध करायेगी. अब सभी घरों में एलइडी बल्ब लगाना अनिवार्य होगा. सरकार के अनुसार एलइडी बल्ब लगाने से बिजली की खपत कम होगी और उपभोक्ताओं का बिजली बिल […]

जमशेदपुर: राज्य में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए रघुवर सरकार ऊर्जा बचाओ अभियान शुरू करने जा रही है. इसके तहत राज्य सरकार उपभोक्ताओं को एलइडी बल्ब उपलब्ध करायेगी. अब सभी घरों में एलइडी बल्ब लगाना अनिवार्य होगा. सरकार के अनुसार एलइडी बल्ब लगाने से बिजली की खपत कम होगी और उपभोक्ताओं का बिजली बिल भी कम आयेगा. वहीं, घरों में रोशनी पहले से बेहतर होगी. अगामी पांच वर्ष के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के रिस्ट्रक्चर्ड एक्सीलेरेटेड पावर डेवलपमेंट एंड रिफॉर्म प्रोग्राम (आर-एपीडीआरपी) के तहत झारखंड में अभियान शुरू होगा. राज्य के स्थापना दिवस पर अभियान शुरू होगा.
बल्ब की गुणवत्ता, लाइफ का हो रहा अध्ययन : राज्य में ऊर्जा बचाओ अभियान के लिए बिजली वितरण के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए सभी जीएम को दिशा- निर्देश दिया गया है. अभियान की सफलता के लिए एलइडी बल्ब की गुणवत्ता, बल्ब की लाइफ आदि का अध्ययन किया जा रहा है.
100 के बल्ब के लिए 10 रुपये तत्काल लेगी सरकार : एक एलइडी बल्ब की कीमत 100 रुपये औसत मानते हुए सरकार 10 रुपये भुगतान करने पर एलइडी बल्ब देगी. बल्ब की कीमत की शेष राशि उपभोक्ता के बिजली बिल में समायोजित कर या नकद भुगतान के आधार पर लेगी.
सब डिवीजन स्तर के कैंप से मिलेगा एलइडी बल्ब : सब डिवीजन स्तर पर कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को एलइडी बल्ब दिया जायेगा. एक उपभोक्ता अपने कंज्यूमर नंबर पर एक बार में अधिकतम दस एलइडी बल्ब खरीद सकेगा.

एलइडी बल्ब सीधे बिजली विभाग से ही मिलेगा. किसी तरह की गड़बड़ी या बिचौलिया न हो, इस कारण पूरी प्रक्रिया कैंप के माध्यम से संचालित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें