Advertisement
नेताजी की नतिनी राजश्री आज शहर में
जमशेदपुर: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की नतिनी राजश्री चौधरी शनिवार को जमशेदपुर आ रही हैं. टेल्को स्थित डी रोड मैदान में राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के बैनर तले टाटा मोटर्स से मेडिकल अनफिट, फरजी प्रमाण पत्र व प्रशिक्षण के उपरांत नियोजन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों की सभा को संबोधित करेंगी. आंदोलन का […]
जमशेदपुर: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की नतिनी राजश्री चौधरी शनिवार को जमशेदपुर आ रही हैं. टेल्को स्थित डी रोड मैदान में राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के बैनर तले टाटा मोटर्स से मेडिकल अनफिट, फरजी प्रमाण पत्र व प्रशिक्षण के उपरांत नियोजन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों की सभा को संबोधित करेंगी. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता डीडी त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार को वह कोलकाता से गीतांजलि एक्सप्रेस से शहर पहुंचेंगी. शाम छह बजे वे मंच पर आएंगी.
कार्यक्रम के आयोजक डीडी त्रिपाठी ने बताया कि टाटा मोटर्स ने एसडीअो को पत्र लिखकर कार्यक्रम की अनुमति नहीं देने की मांग की थी. हालांकि बाद में आयोजकों ने कहा कि कार्यक्रम के लिए टाटा मोटर्स के पत्र के आधार पर अनुमति देने व नहीं देने की परिपाटी नहीं होनी चाहिए. इसके बाद प्रशासन का रवैया लचीला हुआ.
कल नेताजी की मौत का सच होगा प्रदर्शित
रविवार को टिनप्लेट काली मंदिर में राजश्री चौधरी के सम्मान में एक कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु का सच नामक वृत चित्र का प्रदर्शन किया जायेगा. वहीं राजश्री चौधरी को सम्मानित किया जायेगा.
खुफिया विभाग ने किया सर्तक
जमशेदपुर. टाटा मोटर्स टर्मिनेटड कर्मचारी संघ 26 सितंबर को डी रोड मैदान में आमसभा करेगा. आमसभा को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की नतिनी राजश्री चौधरी संबोधित करेंगी. विशेष शाखा ने जिले के एसएसपी और डीसी को पत्र लिख कार्यक्रम के दौरान विशेष सतर्कता एवं निगरानी रखने को कहा है. कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा नेता धनुर्धर त्रिपाठी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement