10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेलवेल के ऑफिस व गोदाम का ताला तोड़ा

जमशेदपुर: मानगो, पायल टॉकिज के पास स्थित सेलवेल एडवर्टाइजिंग प्रा.लि. के कार्यालय और गोदाम का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपये का सामान उड़ा लिया. कार्यालय से नगदी चोरी की शिकायत नहीं हुई है लेकिन विज्ञापन से जुड़े कई सामान चोर अपने साथ ले गये. कई दस्तावेजों को भी नष्ट किया गया है, क्लाइंट […]

जमशेदपुर: मानगो, पायल टॉकिज के पास स्थित सेलवेल एडवर्टाइजिंग प्रा.लि. के कार्यालय और गोदाम का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपये का सामान उड़ा लिया. कार्यालय से नगदी चोरी की शिकायत नहीं हुई है लेकिन विज्ञापन से जुड़े कई सामान चोर अपने साथ ले गये. कई दस्तावेजों को भी नष्ट किया गया है, क्लाइंट से मिले चेक भी गायब हैं. जमशेदपुर ब्रांच के हेड विकास स्टीफन की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बकौल स्टीफन 3-4 लाख रुपये की संपत्ति चोरी हुई है. जिसमें होर्डिग में लगने वाला हैलोजिन लाइट, कंप्यूटर का स्क्रीन, होर्डिग शामिल हैं.

संपत्ति का नुकसान भी
स्टीफन के अनुसार चोरी के इरादे से आये लोगों ने कार्यालय में संपत्ति का जमकर नुकसान किया है. कार्यालय का ताला तोड़ने के बाद कुछ दस्तावेजों को आग लगाया है. अलमारी तोड़ कर अंदर से कई सामान गायब कर दिये गये. कंप्यूटर के कई उपकरण भी तोड़े गये. ग्राहकों की सूची का रजिस्टर भी फाड़ा गया है.

जांच शुरू की गयी
चोरी की शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू की गयी है. कुछ लोगों से पूछताछ भी की गयी है. जांच के बाद ही कुछ कह पायेंगे.

हिमांशु मांझी, थाना प्रभारी, मानगो

पुलिस को सूचित किया
मामला चोरी का ही लग रहा है. पुलिस को सूचित किया गया है. किसी रंजिश के कारण हुई घटना नहीं लग रही है. बाकी पुलिस जांच के बाद पता चलेगा. विकास स्टीफन, ब्रांच हेड, सेलवेल एडर्वटाइजिंग प्रा.लि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें