शुक्रवार काे बकरीद की छुट्टी है. वहीं महीने का चाैथा शनिवार हाेने के कारण बैंकाें में साप्ताहिक अवकाश रहेगा. रविवार को बैंक बंद रहते ही हैं. इस कारण बैंक लगातार चार दिनाें तक बंद रहेंगे. यूनाइटेड बैंक यूनियन के नेता कॉमरेड सुभाशीष भट्टाचार्य ने बताया कि साेमवार आैर मंगलवार काे बैंक पर काफी लाेड हाेगा. बैंक अधिकारियाें के अनुसार इन छुट्टियाें का खास असर बाजार पर नहीं पड़ेगा आैर न ही ग्राहकाें काे परेशानी हाेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
आज निबटायें जरूरी काम कल से चार दिन बैंक बंद
जमशेदपुर: इस सप्ताह अगर बैंक में जरूरी काम है, तो बुधवार को निबटा लें. गुरुवार से चार दिन बैंक बंद रहेंगे. बुधवार के बाद बैंक सोमवार को खुलेंगे. क्लब छुट्टी मिलने से बैंक कर्मचारियाें की बल्ले-बल्ले है, वहीं काराेबारियों व आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी. गुरुवार काे करमा पर्व की सरकारी छुट्टी घाेषित कर […]
जमशेदपुर: इस सप्ताह अगर बैंक में जरूरी काम है, तो बुधवार को निबटा लें. गुरुवार से चार दिन बैंक बंद रहेंगे. बुधवार के बाद बैंक सोमवार को खुलेंगे. क्लब छुट्टी मिलने से बैंक कर्मचारियाें की बल्ले-बल्ले है, वहीं काराेबारियों व आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी. गुरुवार काे करमा पर्व की सरकारी छुट्टी घाेषित कर दी गयी है.
एसबीआइ के सहायक महाप्रबंधक राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि किसी भी एटीएम में कैश की कमी नहीं हाेने दी जायेगी. सभी एटीएम में कैश फुल रहे, इसके लिए एजेंसियाें काे निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement