Advertisement
टाटा स्टील ने बच्चों के बीच बांटे 14 लाख
सोनारी ट्राइबल कल्चर सेंटर. मेधावी बच्चों को दिया गया ज्योति फेलोशिप अवार्ड जमशेदपुर : टाटा स्टील ने बच्चों के बीच 14 लाख रुपये पढ़ाई के लिए बांटे. इसको लेकर सोनारी स्थित ट्राइबल कल्चरल सेंटर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों के बीच कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट से लेकर कलाई घड़ियां (फास्ट ट्रैक) […]
सोनारी ट्राइबल कल्चर सेंटर. मेधावी बच्चों को दिया गया ज्योति फेलोशिप अवार्ड
जमशेदपुर : टाटा स्टील ने बच्चों के बीच 14 लाख रुपये पढ़ाई के लिए बांटे. इसको लेकर सोनारी स्थित ट्राइबल कल्चरल सेंटर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों के बीच कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट से लेकर कलाई घड़ियां (फास्ट ट्रैक) बांटी गयी.
कंपनी के वीपी सीएस सुनील भास्करन की ओर से इसका वितरण किया गया. इस मौके पर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद विशष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थे. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने अपने विचार को व्यक्त किया. लोयोला स्कूल के ठाकुर राजकमल मुर्मू ने कहा कि इससे पढ़ाई पर बेहतर असर पड़ेगा.
टाटा स्टील के चीफ बिरेन भुटा ने कहा कि स्कालरशिप के जरिये बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने की कोशिश की जा रही है. बच्चे आर्थिक तौर पर निश्चिंच होकर अध्ययन कर सकेंगे. इस मौके पर ट्राइबल कल्चर सोसाइटी की मानद सचिव उर्मिला एक्का, यूनियन के कमेटी मेंबर एनके झा समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement