जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के तीन कमेटी मेंबरों को टाटा स्टील मैनेजमेंट ने शो-कॉज नोटिस जारी कर दिया है. यूनियन की गतिविधियों में मैनेजमेंट की यह पहली कार्रवाई है. नोटिस आठ अक्तूबर को टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान संशोधन को लेकर बुलायी गयी बैठक के दौरान हुई मारपीट की घटना को लेकर जारी हुआ है.
नोटिस सीआरएम के कमेटी मेंबर नितेश राज, स्टोर के कमेटी मेंबर वी शंकर राव बड्ड व ब्लास्ट फर्नेस के कमेटी मेंबर शिवमंगल सिंह को जारी हुआ है. दो दिनों में तीनों कमेटी मेंबरों को नोटिस का जवाब देने को कहा गया है.
पत्र के बारे में जानकारी नहीं
कमेटी मेंबरों को पत्र मिला है, इसकी जानकारी न तो यूनियन को है और न ही हमसे पूछकर मैनेजमेंट ने पत्र दिया है. कमेटी मेंबरों को कोई नोटिस या पत्र दिया जाता है, तो अध्यक्ष या यूनियन को खबर करना होता है, जो नहीं किया गया है. न ही कमेटी मेंबरों ने ही मुङो इस बारे में कोई जानकारी दी है.
पीएन सिंह, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन