जमशेदपुर: शहर के मोहम्मद दानिश खान को बॉलीवुड में पहला ब्रेक मिल गया है. सात टीवी सीरियल व छोटी फिल्मों में काम कर चुके मानगो आजादनगर निवासी दानिश मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचे.
वे बिष्टुपुर स्थित मीडिया मंत्र के कार्यालय पहुंचे, जहां छात्रों को एक्टिंग का गुर सिखाया तथा उन्हें संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने एक्टिंग जगत के ग्राउंड रियलिटी के बारे में बताया. कहा कि अगर पैसे की व्यवस्था हो, फैमिली का बैक अप हो, तब बॉलीवुड या मुंबई का चक्कर लगाना चाहिए, नहीं तो कोई पूछने वाला नहीं होता. स्ट्रगल भी कर रहे हैं तो एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर तक आने- जाने में हर माह कम से कम 20 -21 हजार रुपये जरूर खर्च हो जायेंगे.
इस मौके पर उन्होंने अपने गुरु संजय सिंह और हरि मित्तल के प्रति आभार जताया, जिन्होंने उनको ट्रेनिंग दी और इस मुकाम तक पहुंचाया. दानिश ने यह भी बताया कि वहां कोई पैरवी काम नहीं आता, सिर्फ अपना टैलेंट ही काम आता है.