जमशेदपुर: शंकोसाई रोड नंबर एक में रहने वाले डॉ उपेंद्र प्रसाद के घर का ग्रील का ताला व अलमीरा का लॉकर तोड़कर नकद 40 हजार रुपये समेत 2.50 लाख के जेवर की चोरी हुई.
डॉ उपेंद्र प्रसाद के बयान पर उलीडीह थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. डॉ प्रसाद सपरिवार शाम 6 बजे (शुक्रवार) घर में ताला बंद कर दुर्गापूजा मेला घूमने गये थे.
रात पौने 12 बजे घर लौटे तो मेनगेट की ग्रील का ताला टूटा पाया. अंदर के सभी कमरे खुले दिखे. देर रात पुलिस को सूचना दी लेकिन शनिवार को मामला दर्ज किया गया.