जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के गौड़ बस्ती साई आश्रम के पीछे रहने वाले बिहारीलाल सिन्हा के घर से गुरुवार की रात चोरों ने ताला तोड़ कर नकद 50 हजार समेत 3.50 लाख के जेवर की चोरी कर ली.
श्री सिन्हा का पूरा परिवार दुर्गापूजा घूमने गया था. सूचना के बाद शुक्रवार तड़के उलीडीह पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. इस संबंध में श्री सिन्हा ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वे सिन्हा गम्हरिया टीजीएस में काम करते हैं.
मेन गेट का तोला तोड़ा
बिहारीलाल सिन्हा ने प्रभात खबर को बताया कि बीती रात मेन गेट में ताला बंद कर घूमने गये थे. चोरों ने छेनी मार कर ताला तोड़ा. फिर घर में घुसे. कमरे में चाबी मिल गयी. जिससे अलमारी खोलने में दिक्कत नहीं हुई. लॉकर खोल कर नकद व जेवरात ले गये. कंगन उन्हें शादी में मिला था.