10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीडर को प्लानर व रोल मॉडल होना चाहिए

जमशेदपुर : बेहतर प्लानिंग, रोल मॉडल और अपने कार्य को प्रतिबिंबित करने की क्षमता एक लीडर में होना जरूरी है. किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए पॉजीटिव सोच के साथ परिवार का साथ मिलना आवश्यक है. सुखी जीवन के लिए खुशी और बेहतर स्वास्थ्य बेहद जरूरी है. उक्त बातें टाटा स्टील के पूर्व एमडी […]

जमशेदपुर : बेहतर प्लानिंग, रोल मॉडल और अपने कार्य को प्रतिबिंबित करने की क्षमता एक लीडर में होना जरूरी है. किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए पॉजीटिव सोच के साथ परिवार का साथ मिलना आवश्यक है.
सुखी जीवन के लिए खुशी और बेहतर स्वास्थ्य बेहद जरूरी है. उक्त बातें टाटा स्टील के पूर्व एमडी डॉ जेजे ईरानी ने कही. डॉ ईरानी गुरुवार को एक्सएलआरआइ के टाटा ऑडिटोरियम में बच्चों के साथ इंटरेक्शन कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे. मौके पर टाटा स्टील के वर्तमान एमडी टीवी नरेंद्रन मौजूद थे. ‘स्किल-स्काइ इज द लिमिट’ नामक कार्यक्रम का आयोजन टाटा एजुकेशन एक्सीलेंस प्रोग्राम के तहत टाटा बिजनेस एक्सीलेंस ग्रुप की ओर से किया गया.
प्रश्न. एमडी के तौर पर टाटा स्टील में अनुभव कैसा रहा? -श्वेता मिश्र, चिन्मया साउथ पार्क स्कूल
नरेंद्रन. मेरा कार्यकाल सिर्फ दो साल का हुआ है. इस पर डॉ ईरानी ज्यादा बोल सकते हैं.
डॉ ईरानी. मेरा सबसे कष्टकारी अनुभव 1989 में टाटा स्टील के संस्थापक दिवस के दौरान हुआ अगिAकांड था. उसमें 60 लोगों की मौत हुई थी. कई रातों तक हम सो नहीं पाये थे. टीएमएच में एसी की व्यवस्था काफी कम थी. हम लोगों ने कंपनी के दफ्तरों से एसी खोलकर और बाजार से मंगाकर मरीजों के इलाज में लगाया. लोगों को उस वक्त तड़पते देखा था.
प्रश्न. 15 वर्ष की उम्र में आप दोनों का सपना क्या था? -सेजल, बारीडीह हाई स्कूल
नरेंद्रन. मैं इंजीनियरिंग का छात्र रहा हूं. अब तो कई सारे ऑप्शन हो गये हैं. जो भी फील्ड चुनें, उस पर तटस्थ रहें और मेहनत करें.
ईरानी. मैं सारा दिन खेलता था. ज्यादा देर तक पढ़ाई नहीं की, लेकिन हमेशा क्लास में फस्र्ट आया. मेरा मानना है कम समय के लिए पढ़ें, लेकिन मन से.
प्रश्न. पुरुष की सफलता के पीछे महिला का हाथ होता है, क्या यह आपके साथ भी सही है? -सेजल, लोयोला
डॉ ईरानी. पारिवारिक जिंदगी को व्यावसायिक जिंदगी से अलग रखें. इससे परिवार खुशहाल रहेगा और आप अपना जीवन जी सकेंगे.
नरेंद्रन. सफलता के लिए परिवार में खुशहाली जरूरी है. मेरी पत्नी रुचि ने परिवार के लिए नौकरी छोड़ी. आज हम काफी खुश हैं.
प्रश्न. वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में लीडरशिप कैसे विकसित हो?-निहारिका सागर, लोयोला
नरेंद्रन. ज्ञान अजर्न के लिए स्कूल सबसे बेहतर स्थान है. अपने सीनियर से भी सीखा जा सकता है, जैसे मैं डॉ ईरानी से सीखता हूं. वैसे बदलाव के साथ कदम उठाया जाना चाहिए.
डॉ ईरानी. जेआरडी टाटा मेरे सबसे बड़े मोटिवेटर रहे. यूके से नौकरी छोड़कर टाटा स्टील ज्वाइन करने के कुछ दिन बाद मैंने नौकरी छोड़ने का फैसला लिया. जेआरडी टाटा उस वक्त जमशेदपुर आये थे. उन्होंने नौकरी नहीं छोड़ने की सलाह दी. उन्होंने उस वक्त के एमडी रूसी मोदी, शावक नानावती जैसे अधिकारियों को टाइट किया. इसके बाद मेरे लायक माहौल मिल पाया. मेरे कार्यालय में सिर्फ विश्वनाथन की तस्वीर होती थी. वैसा व्यक्तित्व नहीं देखा था. विश्वनाथन से सलाह के बाद नौकरी छोड़ने का फैसला वापस लिया.
प्रश्न. एक लीडर में क्या गुण होने चाहिए? -सुदिप्ता, केएसएमएस
ईरानी. लीडर को विश्वसनीय होना चाहिए. जो भी कहें, उसे लागू करें. बातों में वजन होना चाहिए.
प्रश्न. सपने साकार करने के लिए क्या करना चाहिए? -पूजा अग्रवाल, गुलमोहर हाई स्कूल
नरेंद्रन. गोल के साथ काम करने की जरूरत है. शिक्षा ग्रहण करें. डॉ ईरानी.सपने को सच करने के लिए ख्वाहिशों को सीमित रखें.
प्रश्न. सफल होने का मैजिकल रास्ता क्या है?
डॉ ईरानी-नरेंद्रन. खुद को खुश रखना और स्वस्थ्य रहने से सभी समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें