Advertisement
लापता अफसर जाजपुर में बेहोश मिले
पंचायत चुनाव से संबंधित कागजात रांची में जमा करने के बाद से थे गायब जमशेदपुर : रांची से लापता जमशेदपुर के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार झा गुरुवार को बेहोशी की हालत में ओड़िशा के जाजपुर स्टेशन पर मिले. एक हाथ में गहरी चोट लगने के कारण उन्हें कटक अस्पताल में भरती कराया गया […]
पंचायत चुनाव से संबंधित कागजात रांची में जमा करने के बाद से थे गायब
जमशेदपुर : रांची से लापता जमशेदपुर के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार झा गुरुवार को बेहोशी की हालत में ओड़िशा के जाजपुर स्टेशन पर मिले. एक हाथ में गहरी चोट लगने के कारण उन्हें कटक अस्पताल में भरती कराया गया है. श्री झा के कटक अस्पताल में होने की सूचना पर पत्नी अनीता झा परिवार के साथ कटक के लिए रवाना हो गयी हैं.
उलीडीह पुलिस टीम भी कटक के लिए रवाना हुई है. मनोज कुमार झा मंगलवार को पंचायत चुनाव से संबंधित कागजात रांची स्थित राज्य निवार्चन आयोग के कार्यालय में जमा करने के बाद से लापता थे. उनकी पत्नी ने बुधवार को उलीडीह थाना में सनहा दर्ज कराया था.
अनीता झा ने बताया कि गुरुवार को दिन के 11.07 बजे किसी ने उन्हें फोन कर बताया कि मनोज झा जॉजपुर स्टेशन पर घायल हालत में पड़े हुए हैं. वे लोग इलाज के लिए उन्हें कटक अस्पताल हे जा रहे हैं. फोन करने वाले ने जल्द कटक आने को कहा. इसके बाद पुलिस को सूचना देने के बाद वे परिवार के सदस्यों के साथ रवाना हुई हैं. श्री झा कैसे जॉजपुर पहुंचे, यह वहां पहुंचने के बाद ही पता चल पायेगा. फोन करने वाले ने बताया कि उनके हाथ में गंभीर चोट लगी है. देर रात तक परिवार वाले कटक पहुंचेंगे.
दूसरी ओर उलीडीह पुलिस के अनुसार मनोज झा जॉजपुर स्टेशन पर बेहोश हालत में पड़े थे. होश आने पर अपने घर का फोन नंबर दिया. उनके वहां होने की सूचना देने का आग्रह पर स्टेशन से किसी व्यक्ति ने परिवार वालों को सूचित किया. उलीडीह पुलिस की टीम अलग से कटक के लिए रवाना हुई है.
दिनभर शुभचिंतकों का लगा रहा तांता: मनोज कुमार झा के लापता होने की सूचना मिलने के बाद गुरुवार को सुबह से सुभाष कॉलोनी स्थित धरौंदा इंक्लैब में उनके परिचित, शुभचिंतकों के अलावा सरकारी पदाधिकारी व सहकर्मियों का तांता लगा रहा.
सुबह 11 बजे के बाद उनके ओड़िशा का जॉजपुर में मिलने की सूचना के बाद सभी ने राहत की सांस ली. श्री झा के गायब होने को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों में कई तरह की चर्चा होती रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement