21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के लिए सिर्फ विधायक हूं

सूर्य मंदिर कमेटी की मीटिंग में मुख्यमंत्री ने लोगों को अपने से जोड़ा, कहा जमशेदपुर : इस शहर ने मुङो काफी कुछ दिया है. शहर के प्रति सदा कृतज्ञ रहूंगा. यहां के लोगों के लिए मैं सिर्फ रघुवर दास, एक विधायक हूं, मुख्यमंत्री नहीं हूं. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. श्री दास बुधवार […]

सूर्य मंदिर कमेटी की मीटिंग में मुख्यमंत्री ने लोगों को अपने से जोड़ा, कहा
जमशेदपुर : इस शहर ने मुङो काफी कुछ दिया है. शहर के प्रति सदा कृतज्ञ रहूंगा. यहां के लोगों के लिए मैं सिर्फ रघुवर दास, एक विधायक हूं, मुख्यमंत्री नहीं हूं. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. श्री दास बुधवार को सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर में सूर्य मंदिर कमेटी के साथ बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि वे मंदिर कमेटी के सभी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
मंदिर कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश सिंह ने कहा कि सूर्य मंदिर कमेटी हर साल तीसरी सोमवारी को जलाभिषेक यात्र निकालती है. इस साल भी यात्र निकलेगी. 17 अगस्त को इसका आयोजन होगा. बारीडीह हरि मंदिर से कलश लेकर लोग सूर्य मंदिर तक जायेंगे. वहीं पांच सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मटकी फोड़, कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता जैसे कई आयोजन किये जायेंगे.
मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि वे जनता से किये वादे निभायेंगे और राज्य को विकास के मार्ग पर ले जायेंगे. जमशेदपुर का चौतरफा विकास होगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि कमाई का एक हिस्सा पुण्य काम में जरूर लगायें.
मौके पर मंदिर कमेटी के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष लक्ष्मीकांत सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि मिथलेश सिंह यादव, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्र, रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, अप्पा राव समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें