21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी स्कूलों के खिलाफ हाइकोर्ट गया संघ

जमशेदपुर : जमशेदपुर अभिभावक संघ ने शहर के निजी स्कूलों के खिलाफ हाइकोर्ट में शिकायत की है. इसमें कहा है कि झारखंड एजुकेशन ट्रिब्यूनल के आदेश के बावजूद निजी स्कूल बस का संचालन नहीं कर रहे हैं. शिकायत के साथ ट्रिब्यूनल के आदेश की कॉपी संलग्न की गयी है. मंगलवार को हाइकोर्ट में उक्त शिकायत […]

जमशेदपुर : जमशेदपुर अभिभावक संघ ने शहर के निजी स्कूलों के खिलाफ हाइकोर्ट में शिकायत की है. इसमें कहा है कि झारखंड एजुकेशन ट्रिब्यूनल के आदेश के बावजूद निजी स्कूल बस का संचालन नहीं कर रहे हैं. शिकायत के साथ ट्रिब्यूनल के आदेश की कॉपी संलग्न की गयी है. मंगलवार को हाइकोर्ट में उक्त शिकायत की गयी है.
शिकायत में उल्लेख है कि ट्रिब्यूनल के आदेश का हवाला देकर हर साल निजी स्कूलों में 15 फीसदी तक फीस की बढ़ोतरी की जाती है. दूसरी ओर बस परिचालन के आदेश का पालन नहीं किया जाता है.
जमशेदपुर : निजी स्कूलों को सिटी बस उपलब्ध कराने की दिशा में कार्यवाही शिथिल पड़ गयी है. जिला प्रशासन ने तय किया था कि आवेदन करने के दो सप्ताह के भीतर निजी स्कूलों को बसें उपलब्ध करा दी जायेंगी, लेकिन तीन सप्ताह बीत गये हैं और बस संचालन का खाका तैयार नहीं हुआ है.
अभी तक आवेदन देने वाले स्कूल प्रबंधन के साथ प्रशासन ने बैठक भी नहीं की है. इसे लेकर होमवर्क भी नहीं किया गया है. गौरतलब है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में संपन्न बैठक में बताया गया था कि स्कूल की ओर से बस के लिए आवेदन देने के साथ जिला प्रशासन अलग से रूट चार्ट बनाने से लेकर बस किराया समेत अन्य चीजें 2 सप्ताह में पूरा कर लेगी.
छह निजी स्कूलों ने दिया है आवेदन
शहर के 6 निजी स्कूलों (एडीएल सनसाइन इंगलिश स्कूल, एमएनपीएस, विग इंगलिश स्कूल, डीएवी पटेलनगर, जेएच तारापोर स्कूल धातकीडीह और तारापोर एग्रिको) ने जिला शिक्षा अधीक्षक से कुल 21 बस देने की मांग की है.
निजी स्कूलों में बस संचालन की दिशा में प्रशासन गंभीर है.जल्द ही डीटीओ, जेएनएसी, एमएनएसी के पदाधिकारी और निजी स्कूलों के साथ बैठक कर आगे की रूपरेखा तय की जायेगी.
– इंद्र भूषण सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें