7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेम्को : पोल गिरने से बिजली मिस्त्री घायल

जमशेदपुर. बिजली पोल पर चढ़कर तार खींचने के दौरान पोल गिरने से मिस्त्री मोटू (28) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बुधवार शाम साढ़े चार बजे जेम्को चौक के समीप की है. पोटका निवासी मोटू के हाथ और कमर में काफी चोट लगी है. घटना के बाद मोटू को जेम्को चौक स्थित संजीवनी मेडिकल […]

जमशेदपुर. बिजली पोल पर चढ़कर तार खींचने के दौरान पोल गिरने से मिस्त्री मोटू (28) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बुधवार शाम साढ़े चार बजे जेम्को चौक के समीप की है. पोटका निवासी मोटू के हाथ और कमर में काफी चोट लगी है. घटना के बाद मोटू को जेम्को चौक स्थित संजीवनी मेडिकल में प्राथमिक उपचार कराया गया. उसकी स्थिति नाजुक देख देर शाम टिनप्लेट अस्पताल में भरती कराया गया. जेइ के नेतृत्व में तार खींचा जा रहा था : जेम्को चौक में जेइ केएनएस मुंडा के नेतृत्व में दो ठेकेदार (मेसर्स विवेक और मेसर्स गणोश डे) के बिजली मिस्त्री तार खींच रहे थे.
‘‘जेम्को चौक के समीप बिजली पोल के साथ मिस्त्री नीचे गिर गया. उसे टिनप्लेट अस्पताल में भरती किया गया. चिकित्सक ने उसे खतरे से बाहर बताया है. – सिद्धार्थ शर्मा, कार्यपालक अभियंता, जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल.
चांडिल व रामचंद्रपुर ग्रिड से आधे घंटा तक बिजली आपूर्ति ठप
जमशेदपुर. ओवर करंट आपूर्ति व अन्य तकनीकी कारणों से बुधवार शाम पांच बजे अचानक चांडिल पावर ग्रिड, गम्हरिया पावर ग्रिड, गोलमुरी पावर ग्रिड और रामचंद्रपुर पावर ग्रिड से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इस कारण गैर कंपनी क्षेत्र सहित जिले के ग्रामीण इलाके में घंटों ब्लैक आउट रहा.
आधा घंटे तक दोनों पावर ग्रिड में शून्य बिजली वाली स्थिति रही. ट्रायल के बाद एक-एक करके दोनों ग्रिड से जुड़े सभी सब स्टेशनों में बिजली आपूर्ति शुरू हुई. मानगो में छह बजे और गोलमुरी, बिरसानगर आदि क्षेत्र में शाम सात बजे तक बिजली आपूर्ति सामान्य हुई.
‘‘ तकनीकी फॉल्ट के कारण बुधवार शाम पांच बजे अचानक चांडिल पावर ग्रिड और रामचंद्रपुर पावर ग्रिड समेत अन्य ग्रिड से बिजली आपूर्ति बंद हो गयी थी. आधे घंटे के बाद ग्रिड से बिजली आपूर्ति हुई.
– पांडेय रमणीकांत सिन्हा, विद्युत जीएम, ट्रांसमिशन, जमशेदपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें