14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो : आज 16 घंटे कर्फ्यू में ढील

सुबह पांच बजे से रात नौ बजे तक घरों से बाहर निकल सकेंगे लोग जमशेदपुर : जिला प्रशासन ने रविवार को मानगो के चार थाना क्षेत्रों (मानगो, आजाद नगर, उलीडीह, एमजीएम) में 16 घंटे कर्फ्यू में ढील दी है. रविवार की सुबह पांच बजे से रात नौ बजे तक कर्फ्यू में छूट रहेगी. वहीं रात […]

सुबह पांच बजे से रात नौ बजे तक घरों से बाहर निकल सकेंगे लोग
जमशेदपुर : जिला प्रशासन ने रविवार को मानगो के चार थाना क्षेत्रों (मानगो, आजाद नगर, उलीडीह, एमजीएम) में 16 घंटे कर्फ्यू में ढील दी है. रविवार की सुबह पांच बजे से रात नौ बजे तक कर्फ्यू में छूट रहेगी. वहीं रात नौ बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक क्षेत्र में कर्फ्यू रहेगा.
आसिफ, जसीम गये जेल
इधर, मानगो विवाद में गिरफ्तार आसिफ अख्तर उर्फ शिबू, बबई नंदी और मो जसीम को मानगो पुलिस ने जेल भेज दिया है. तीनों के खिलाफ सहायक अवर निरीक्षक कृष्णा राम के बयान पर धार्मिक उन्माद फैलाने का केस दर्ज किया गया है. एएसआइ ने प्राथमिकी में 29 नामजद एवं एक हजार अज्ञात पर धार्मिक उन्माद फैलाने के उद्देश्य से पथराव, मारपीट व आगजनी का मामला दर्ज कराया था.
मानगो : दिन में ट्रैफिक का बोझ, रात में सन्नाटा
शनिवार की सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक कर्फ्यू में छूट मिलने से मानगो, डिमना रोड और आजाद नगर पुराने दिनों की स्थिति में लौट आया. लोग अपने-अपने काम पर निकले. बाजार व दुकानें खुलीं. पायल सिनेमा हॉल का दो शो भी चला. नो इंट्री में छूट मिलने के कारण पूर्व की तरह भारी वाहनों का पुल पर जाम लगा रहा. पटमदा के किसानों ने मानगो बाजार में सब्जी दुकानें लगायी.
दिन में कर्फ्यू में छूट होने के बावजूद मुख्य स्थानों पर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान तैनात थे. शाम में कर्फ्यू में दो घंटे की छूट की अफवाह भी जोरों से फैली. कर्फ्यू शुरू होने के कारण रात 8 बजते ही मानगो की सड़कों को एक बार फिर सीआरपीएफ, आइआरबी, रैफ के जवानों ने अपने कब्जे में ले लिया और सड़कें सुनसान हो गयी. रात आठ बजे के बाद आने वाले लोगों की मानगो चौक पर फोर्स के जवानों ने पिटाई की. बस्तियों में भ्रमण कर लोगों को घर में घुसने की हिदायत दी.
आयुक्त-डीआइजी की जांच जारी
कोल्हान आयुक्त अरुण एवं डीआइजी आरके धान की ओर से मानगो विवाद की जांच जारी है.जल्द ही जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपी जायेगी. डीआइजी आरके धान ने बताया कि जांच अभी पूरी नहीं हुई है, इसलिए रिपोर्ट नहीं सौंपी गयी है. शनिवार को आयुक्त रांची स्थित बैठक में व्यस्त थे. जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट सौंप दी जायेगी. डीआइजी ने बताया कि जब तक मानगो में कर्फ्यू लगा हुआ है, तब तक वे शहर में ही कैंप करेंगे. सोमवार की रात से श्री धान शहर में कैंप किये हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें