Advertisement
हर्षवर्धन एंड टीम भी लेगी भाग
जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन के चुनाव में हर्षवर्धन समेत पांच सदस्यों का नाम मतदाता सूची में शामिल कर लिया गया है. टेल्को यूनियन चुनाव के लिए नियुक्त तीनों पर्यवेक्षक उप श्रमायुक्त पूर्वी सिंहभूम एसएस पाठक, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनोज कुमार रंजन, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीकृष्ण भगत ने मतदाता सूची की स्क्रूटनी के बाद सर्वसम्मति […]
जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन के चुनाव में हर्षवर्धन समेत पांच सदस्यों का नाम मतदाता सूची में शामिल कर लिया गया है. टेल्को यूनियन चुनाव के लिए नियुक्त तीनों पर्यवेक्षक उप श्रमायुक्त पूर्वी सिंहभूम एसएस पाठक, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनोज कुमार रंजन, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीकृष्ण भगत ने मतदाता सूची की स्क्रूटनी के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया.
पर्यवेक्षकों ने टाटा मोटर्स प्रबंधन द्वारा उपलब्ध करायी गयी मतदाता सूची (टेल्को यूनियन के सदस्य) को संशोधित करते हुए अंतिम मतदाता सूची में पांचों हर्षवर्धन सिंह, पंकज सिंह, जेपीएन सिंह, अरुण सिंह व रणधीर सिंह का नाम शामिल कर लिया है. पर्यवेक्षकों ने बताया कि पांचों द्वारा दिये गये आवेदन व श्रमायुक्त द्वारा दिये गये फैसले को आधार बनाते हुए नाम शामिल किया गया. उन्होंने कहा कि यदि 2011 के चुनाव को भी आधार माना जाये तो पांचों सदस्य थे और उसके बाद का विवाद है.
चुनाव पदाधिकारी, चुनाव पर्यवेक्षक के लिए नामांकन आज
टेल्को यूनियन का चुनाव संपन्न करवाने के लिए डीएलसी कार्यालय में शुक्रवार को नामांकन लिया जायेगा. यूनियन के वैसे सदस्य जो चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं वे चुनाव पदाधिकारी या सहायक चुनाव पदाधिकारी के पद के लिए नामांकन कर सकते हैं. चुनाव पदाधिकारी (1 पद ) व सहायक चुनाव पदाधिकारी (4 पद) से अधिक का नामांकन आने पर 25 को यूनियन के वर्तमान कमेटी मेंबरों द्वारा गुप्त मतदान से उनका चयन किया जायेगा.
हाइकोर्ट में सीएमपी पर सुनवाई आज
टेल्को यूनियन के चुनाव में हाइकोर्ट द्वारा दिये गये फैसले पर दायर सीएमपी पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. हर्षवर्धन सिंह द्वारा दायर सीएमपी व चंद्रभान खेमे द्वारा दायर सीएमपी पर शुक्रवार को सुनवाई होगी, जिसमें संभवत: स्टे लगने की संभावना है.
चुनाव में भाग लेंगे 3197 सदस्य
चुनाव में टेल्को वर्कर्स यूनियन के 3197 सदस्य भाग लेंगे. चुनाव पर्यवेक्षकों द्वारा अंतिम सूची में 3197 सदस्यों का नाम जारी किया गया है. टाटा मोटर्स प्रबंधन द्वारा 3192 सदस्यों के नामों की सूची सौंपी गयी थी, जिनका चंदा कटता था. पर्यवेक्षकों ने उसमें विपक्षी खेमे के पांच लोगों का नाम अंतिम सूची में शामिल कर दिया. 3197 सदस्य ही चुनाव में भाग लेंगे या फिर कमेटी मेंबर का चुनाव लड़ेंगे. पांच विपक्षी खेमे के लोगों का नाम तो श्रमायुक्त के फैसले के आधार पर शामिल किया गया पर नौ कर्मचारियों के आवेदन को रद्द कर दिया, जो कि यूनियन के सदस्य नहीं थे पर सदस्यता देते हुए चुनाव में भाग लेने की अनुमति देने की मांग की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement