जमशेदपुर: कीताडीह चौक स्थित श्री शिव मंदिर परिसर में शहीद किशन कुमार दुबे के श्रद्धकर्म पर पहुंच कर बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि देने वालों में राजनीतिक दल के लोग, पूर्व सैनिक सेवा परिषद, ब्राह्नाण समाज के लोग व स्थानीय लोग शामिल थे. पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने गुरुवार को शहीद किशन कुमार दुबे को श्रद्धासुमन अर्पित किये. शाम चार बजे कीताडीह स्थित शहीद के आवास पर आयोजित श्रद्धकर्म में पूर्व सैनिक शामिल हुए.
परिषद ने शहीद के पिता और भाइयों को वचन दिया कि वे हर मुश्किल में उनके साथ एक परिवार के सदस्य के रूप में खड़े रहेंगे. इस अवसर पर वरु ण कुमार, ब्रज किशोर, सुशील सिंह, मनोज ठाकुर सत्येंद्र सिंह, उत्पल सिन्हा, राजेश कुमार समेत बड़ी संख्या में सदस्य शामिल थे. श्रद्धांजलि देनेवालों में विधायक मेनका सरदार, सोनारी आर्मी कैंप से सैन्य अधिकारी, जिप सदस्य राजकुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, कांग्रेस नेता रवींद्र झा, अजय सिंह, आनंद बिहारी दुबे, बागबेड़ा मंडलाध्यक्ष धनंजय उपाध्याय, संजय सिंह, संदीप शर्मा बौबी के अलावा बस्तीवासी उपस्थित थे.