14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं को दिखायी गयी ”एडल्ट फिल्म”

गालूडीह: घाटशिला प्रखंड के गालूडीह बराज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कक्षा छह से 12 वीं की छात्राओं को एडल्ट फिल्म ‘एक पहेली लीला’ दिखायी गयी. फिल्म में शराब और सिगरेट पीने के कई दृश्य थे. वहीं कई आपत्तिजनक दृश्य भी थे. शुरू में इस मामले को दबाने की कोशिश की गयी, लेकिन […]

गालूडीह: घाटशिला प्रखंड के गालूडीह बराज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कक्षा छह से 12 वीं की छात्राओं को एडल्ट फिल्म ‘एक पहेली लीला’ दिखायी गयी. फिल्म में शराब और सिगरेट पीने के कई दृश्य थे. वहीं कई आपत्तिजनक दृश्य भी थे. शुरू में इस मामले को दबाने की कोशिश की गयी, लेकिन छात्राओं के विरोध से मामला उजागर हुआ.

जानकारी के अनुसार यह फिल्म गरमी छुट्टी के पूर्व स्कूल हॉल में छात्राओं को दिखायी गयी थी. फिल्म देखने के बाद छात्राओं ने वार्डेन और शिक्षिकाओं से शिकायत की थी. तब मामले को दबा दिया गया. तत्कालीन वार्डेन लिपिका साव ने उक्त सीडी जब्त कर ली थी.

भूलवश ऐसा हुआ : रोकड़पाल

स्कूल के रोकड़पाल संजय साव ने कहा कि उन्होंने बाजार से सीडी का एक पैकेट खरीदा था. उसमें पांच फिल्मों की सीडी थी. मैंने बिना देखे ही सीडी चलाने के लिए सांस्कृतिक मंच की मंत्री को दे दी. भूल से ऐसा हुआ. छात्राओं के विरोध के बाद वार्डन और शिक्षिकाओं से मैंने माफी मांगी थी. अनजाने में ऐसी गलती हुई. इससे मैं आहत हूं
गंभीर अपराध : लिपिका साव
पूर्व वार्डेन लिपिका साव ने बताया कि घटना के वक्त मैं स्कूल की वार्डेन थी. उस दिन मैं अवकाश पर थी. स्कूल आने पर छात्राओं ने आपत्ति दर्ज की. मैंने संजय साव और अन्य शिक्षिकाओं से जानकारी ली और सीडी को जब्त कर लिया. इसका मैंने विरोध किया था. यह संगीन मामला है. गल्र्स हॉस्टल में वयस्क फिल्म दिखाना गंभीर अपराध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें