21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूज डायरी : कुमार आनंद

1.ट्रेन और स्टेशन पर यात्री सुविधा, सफाई समेत पांच मामलों में यात्रियों से फिडवैक लेगी, क्वालिटी सुधारने के लिए नया कदम.2. आगामी 24 जुलाई को रेल जीएम आयेंगे, डांगुवापोसी रेल सेक्शन में निरीक्षण करेंगे.3.दक्षिण से आ रही तीन ट्रेन एलएप्पी, वैयपन्नाहल्ली, यशवंतपुर तीन से छह घंटे लेट, यात्री परेशान.4.साउथ बिहार में लैपटॉप समेत समानों की […]

1.ट्रेन और स्टेशन पर यात्री सुविधा, सफाई समेत पांच मामलों में यात्रियों से फिडवैक लेगी, क्वालिटी सुधारने के लिए नया कदम.2. आगामी 24 जुलाई को रेल जीएम आयेंगे, डांगुवापोसी रेल सेक्शन में निरीक्षण करेंगे.3.दक्षिण से आ रही तीन ट्रेन एलएप्पी, वैयपन्नाहल्ली, यशवंतपुर तीन से छह घंटे लेट, यात्री परेशान.4.साउथ बिहार में लैपटॉप समेत समानों की चोरी दो घटना, टाटा रेल थाना में मामला दर्ज.5. प्लेटफॉर्म पर बिस्कुट चुराने के आरोप में युवक की पिटाई. आरपीएफ ने दुकानदार और आरोपी को पकड़कर रेल पुलिस के हवाले किया.6. मेगा ब्लॉकअब टाटा हटिया पैसेंजर 28 जुलाई तक रांची जायेगी और रांची से वापस टाटा लौटेगी.7. लेट होने से हावड़ा हटिया एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेन रिशिड्यूल.8. मोहरदा जलापूर्ति के लिए अब अलग ट्रांसफारमर लगा, आज से जलापूर्ति के लिए अगल ट्रांसफारमर काम करेगा.9. बिजली दो घंटे शर्ट डाउन रहा, छोटागोविंदपुर में 33 केवी हाइटेंशन मेन लाइन का मरम्मत.10.अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें