कुलपति ने विभागाध्यक्षों से मांगी रिपोर्टवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में इस साल पीएचडी प्रवेश परीक्षा के आयोजन की संभावना है. इसके लिए विश्वविद्यालय स्तर पर तैयारी की जा रही है, लेकिन अभी तक अंतिम रूप से इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा को लेकर उन्होंने स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिये हैं. उनसे विभागवार रिक्त सीटों की संख्या, शिक्षकों की संख्या आदि से संबंधित रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम रूप से कोई फैसला लिया जा सकेगा. डॉ सिंह ने बताया कि शिक्षकों की संख्या कम होने के कारण यह भी देखना पड़ रहा है कि किस शिक्षक के अंदर कितने शोधार्थी हैं. प्रवेश परीक्षा यदि होती है, तो उन शिक्षकों के अधीन शोधार्थी दिये जायेंगे, जिनके पास शोधार्थी नहीं हैं अथवा कम हैं. क्योंकि शोध का उद्देश्य केवल डिग्री प्रदान करना नहीं, बल्कि गुणवत्तापूर्ण कार्य के साथ-साथ अद्यतन जानकारी एकत्र करना भी है.
Advertisement
पीएचडी प्रवेश परीक्षा इस साल संभव
कुलपति ने विभागाध्यक्षों से मांगी रिपोर्टवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में इस साल पीएचडी प्रवेश परीक्षा के आयोजन की संभावना है. इसके लिए विश्वविद्यालय स्तर पर तैयारी की जा रही है, लेकिन अभी तक अंतिम रूप से इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement