Advertisement
देश में मुनाफा, विदेश में घाटा
टाटा स्टील की वार्षिक रिपोर्ट : अनुषांगिक इकाइयों की वित्तीय स्थिति में उतरोत्तर सुधार के संकेत जमशेदपुर : टाटा स्टील के अधीन आने वाली कंपनियों की वित्तीय स्थिति में सुधार हो रहा है. टाटा स्टील की वार्षिक रिपोर्ट में कंपनियों की स्थिति में उत्तरोत्तर सुधार दिखाया गया है. अगर पूरे वित्तीय वर्ष की बात करें […]
टाटा स्टील की वार्षिक रिपोर्ट : अनुषांगिक इकाइयों की वित्तीय स्थिति में उतरोत्तर सुधार के संकेत
जमशेदपुर : टाटा स्टील के अधीन आने वाली कंपनियों की वित्तीय स्थिति में सुधार हो रहा है. टाटा स्टील की वार्षिक रिपोर्ट में कंपनियों की स्थिति में उत्तरोत्तर सुधार दिखाया गया है. अगर पूरे वित्तीय वर्ष की बात करें तो टाटा स्टील के विदेशी संयंत्र का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा है तथा भारतीय ऑपरेशन के भरोसे ही कंपनी मुनाफा हासिल कर पा रही है.
टाटा स्टील के भारतीय ऑपरेशन का टर्नओवर व मुनाफा बढ़ा : टाटा स्टील के वित्तीय वर्ष 2014-15 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय ऑपरेशन यानी जमशेदपुर में कुल टर्नओवर 41,785 करोड़ रुपये रहा जबकि बीते वित्तीय वर्ष में टर्न ओवर 41,711 करोड़ रुपये रहा था.
टैक्स भुगतान के पूर्व का मुनाफा 8509 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में यह आंकड़ा 9714 करोड़ रुपये था. वहीं, टैक्स भुगतान के बाद का मुनाफा पिछले साल 6412 करोड़ रुपये था, जो बढ़कर इस साल 6439 करोड़ रुपये रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement