14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोर्ज के अलग हो जाने के कारण कम हो जायेंगी 12 सीटें

टेल्को यूनियन में अब बच गये हैं 5 डिवीजन जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव 88 सीटों पर होगा. पिछली बार 100 सीटों पर कमेटी मेंबरों के लिए चुनाव हुआ था, जिसमें से 22 पदाधिकारियों का चयन किया गया था. टाटा मोटर्स से फोर्ज डिवीजन को अलग कर टीएमएल ड्राइव लाइन में जोड़ दिया […]

टेल्को यूनियन में अब बच गये हैं 5 डिवीजन
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव 88 सीटों पर होगा. पिछली बार 100 सीटों पर कमेटी मेंबरों के लिए चुनाव हुआ था, जिसमें से 22 पदाधिकारियों का चयन किया गया था. टाटा मोटर्स से फोर्ज डिवीजन को अलग कर टीएमएल ड्राइव लाइन में जोड़ दिया गया जिसके कारण यूनियन के पदाधिकारी व कमेटी मेंबर स्वत: अलग हो गये थे.
फोर्ज डिवीजन में 9 कमेटी मेंबर सामान्य व तीन कमेटी मेंबर रिजर्व सीट से थे, जिसके कारण इस बार होने वाले चुनाव में 88 सीटों पर ही चुनाव होने की उम्मीद है. फोर्ज डिवीजन को अलग हो जाने व सदस्यों की संख्या कम होने को अगर आधार बनाया जायेगा तो इस बार 88 कमेटी मेंबर व 18 पदाधिकारियों का चुनाव किया जायेगा.
2011 में क्या थी चुनावी प्रक्रिया
टेल्को यूनियन के चुनाव के लिए हाइकोर्ट व उपायुक्त ने अपने आदेश में 2011 में हुए टेल्को वर्कर्स यूनियन के चुनाव के प्रोसेस, प्रैक्टिस व प्रोसिडय़ूर को अपनाने को कहा है. 2011 में अपनायी गयी चुनावी प्रक्रिया के तहत सबसे पहले कार्यकारिणी (कमेटी मेंबर) की बैठक बुलायी गयी थी.
कार्यकारिणी की बैठक में चुनाव संचालन समिति के लिए सभी विभाग से स्वच्छ व बगैर राजनीति (यूनियन चुनाव में भाग नहीं लेने वाले) वाले दो-दो लोगों का नाम मांगा गया था जिससे छह डिवीजन से 12 चुनाव संचालन समिति के सदस्यों को चुना गया था.
चुनाव पदाधिकारी व चुनाव संचालन समिति के सदस्यों ने बैठक कर चुनाव की तिथि, फॉर्म देने, फॉर्म जमा करने, फॉर्म की छंटनी, चुनावी प्रक्रिया, चुनाव के लिए प्रत्याशी व प्रपोजर के क्राइटेरिया (चुनाव से संबंधित नियम) को तय कर उसको नोटिस कर दिये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें