जमशेदपुर : हाइ स्कूल में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों का आधार कार्ड बनाना अनिवार्य कर दिया गया है. इसे लेकर डीइओ ऑफिस से एक पत्र भी सभी हाइ स्कूलों को भेजा जा चुका है, लेकिन फिर भी इसमें दिलचस्पी नहीं दिखायी जा रही है.
इसे लेकर शनिवार को डीइओ अशोक शर्मा ने राजस्थान विद्या मंदिर, पीपुल्स एकेडमी समेत कई अन्य स्कूलों का दौरा किया. उन्होंने शनिवार को आदेश जारी करते हुए साफ किया कि एक महीने के दौरान जिस किसी भी स्कूल के बच्चे का आधार कार्ड नहीं बना पाया जायेगा उस स्कूल के प्रिंसिपल और वहां पढ़ाने वाले शिक्षकों का वेतन रोक दिया जायेगा.
बच्चों के आधार कार्ड को बनाने के लिए साकची स्थित जमशेदपुर हाइ स्कूल को केंद्र बनाया गया है. इसके अलावा अलग-अलग स्कूलों में भी आधार कार्ड बनाने की मशीन लगाने की तैयारी की गयी है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों राष्ट्रीय बालिका प्रोत्साहन राशि भी पांच साल से नहीं दिये जाने के मामले को प्रभात खबर ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद सभी छात्राओं के लिए सबसे पहले आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिया गया है. छात्राओं के लिए भी जमशेदपुर हाइ स्कूल में ही अलग से व्यवस्था की गयी है. जिले में करीब 5000 छात्राओं को इस योजना का लाभ दिया जाना है.