जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज की ओर से जेम फाउंडेशन ऑफिस में एक बैठक हुई जिसमें मैनेजिंग कमेटी की ट्रस्टी रुचि नरेंद्रन और कोल्हान विवि के सिंडिकेट सदस्य राजेश शुक्ला उपस्थित थे. कॉलेज में संचालित होने वाले सभी चार वोकेशनल कोर्स (सत्र 2010-2013 ) के विद्यार्थियों के उम्दा प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी गयी और कहा गया कि इससे बच्चों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
चर्चा की गयी कि आने वाले दिनों में कॉलेज में तीन नये कोर्स शुरू किये जायेंगे. इसके लिए कॉलेज प्रबंधन की ओर से पहल की जायेगी.
इसमें एमबीए, एमसीए और बीएड मुख्य हैं. कोल्हान विवि के पास इसके लिए आवेदन दिया जायेगा. इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल मीता जखनवाल, जेम फाउंडेशन से एडमिनिस्ट्रेटर एफए मेडॉन, जुस्को लीगल सर्विसेज के मैनेजर स्वागत शेखर, टीचर को ऑर्डिनेटर रीता कुमारी उपस्थित थीं.