संवाददाता,जमशेदपुर टाटा मोटर्स के इंजन डिवीजन में प्रचार करने पहुंचे टेल्को यूनियन के विपक्षी खेमे के हर्षवर्धन सिंह, पंकज सिंह व अरुण सिंह का चंद्रभान समर्थकों ने विरोध किया और करीब दो घंटे तक काम बंद रखा. बाद में विभागीय प्रमुख एसके सिन्हा द्वारा आश्वस्त किया गया कि दूसरे विभाग से कोई भी कर्मचारी का मूवमंेट अन्य विभाग में नहीं होगा. प्रात: करीब 9.30 बजे हर्षवर्धन, पंकज व अरुण के द्वारा कर्मचारियों के बीच चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार किये जाने को लेकर चंद्रभान समर्थक शेखर सिंह, टुकर सिंह व सतीश मिश्रा ने विरोध किया जिसमें कर्मचारियों का भी साथ उनलोगों को मिल गया जिसके कारण लाइन बंद कर दिया गया. इंजन डिवीजन के आइआर पदाधिकारी अंकुर सिन्हा के समक्ष चंद्रभान समर्थकों ने कहा कि लंच आवर या टी टाइम भी नहीं है जिसमें दूसरे विभाग के कर्मचारी यहां आकर चुनाव प्रचार-प्रसार अभी से कर कर्मचारियों को काम मंे डिस्टर्ब कर रहे हैं. बाद में विभागीय प्रमुख एसके सिन्हा ने आश्वस्त किया कि कर्मचारी अपने विभाग मंे ही रहेंेगे तथा दूसरे विभाग मंे पाये जाने कार्रवाई होगी. कर्मचारियों ने हुटिंग की : संतोष यूनियन के प्रवक्ता संतोष सिंह ने कहा कि चुनाव में वोट देने व यूनियन को उखाड़ फेंकने की बात कहकर कर्मचारियों को डिस्टर्ब किया जा रहा था जिससे कर्मचारियों ने हुटिंग कर अपना विरोध प्रदर्शित किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
टाटा मोटर्स : इंजन डिवीजन में दो घंटे तक काम बंद
संवाददाता,जमशेदपुर टाटा मोटर्स के इंजन डिवीजन में प्रचार करने पहुंचे टेल्को यूनियन के विपक्षी खेमे के हर्षवर्धन सिंह, पंकज सिंह व अरुण सिंह का चंद्रभान समर्थकों ने विरोध किया और करीब दो घंटे तक काम बंद रखा. बाद में विभागीय प्रमुख एसके सिन्हा द्वारा आश्वस्त किया गया कि दूसरे विभाग से कोई भी कर्मचारी का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement