कोल्हान के 14 केंद्रों पर स्नातक पार्ट टू की परीक्षा आज सेतैयारी पूरी, परीक्षा पर रहेगी उड़न दस्ते की नजरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में बुधवार से स्नातक पार्ट टू (बीएससी, बीकॉम, बीए / ऑनर्स, जेनरल, वोकेशनल) की परीक्षा आरंभ हो रही है. इसके लिए शहर के छह कॉलेजों समेत पूरे कोल्हान में 14 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह ने बताया कि परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. साथ ही कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए उड़न दस्ते (फ्लाइंग स्क्वायड) का गठन किया गया है, जिसकी परीक्षा पर पैनी नजर होगी. परीक्षा दोपहर 2.00 से शाम 5.00 बजे तक संचालित होगी. चूंकि इस बार से परीक्षा में बारकोडेड ओएमआर शीट कवर वाली उत्तरपुस्तिकाओं को व्यवहार में लाया जा रहा है, अत: परीक्षार्थियों को दोपहर 1.30 बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने (पहुंचने) का निर्देश दिया गया है. ताकि परीक्षार्थी अपना रौल नंबर, रौल कोड समेत सारी आवश्यक सूचनाएं ओएमआर शीट में सही-सही भर सकें.परीक्षा केंद्रजमशेदपुरद ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, एलबीएसएम कॉलेज, एबीएम कॉलेज, जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज, मि. केएमपीएम वोकेशनल कॉलेजघाटशिला-बहरागोड़ाघाटशिला कॉलेज, बहरागोड़ा कॉलेजसरायकेला-खरसावांकेएस कॉलेज सरायकेला, सिंहभूम कॉलेज चांडिलचाईबासाटाटा कॉलेज, महिला कॉलेजचक्रधरपुरजवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) कॉलेजमनोहरपुरसंत अगस्टीन कॉलेज
BREAKING NEWS
Advertisement
कोल्हान के 14 केंद्रों पर स्नातक पार्ट टू की परीक्षा आज से (चाईबासा के लि)
कोल्हान के 14 केंद्रों पर स्नातक पार्ट टू की परीक्षा आज सेतैयारी पूरी, परीक्षा पर रहेगी उड़न दस्ते की नजरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में बुधवार से स्नातक पार्ट टू (बीएससी, बीकॉम, बीए / ऑनर्स, जेनरल, वोकेशनल) की परीक्षा आरंभ हो रही है. इसके लिए शहर के छह कॉलेजों समेत पूरे कोल्हान में 14 परीक्षा केंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement