14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनारी : ग्रिल का ताला तोड़ हजारों की चोरी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी बी-ब्लॉक डिसपेंसरी रोड निवासी अमित कुमार के घर से बीती रात 24 सौ रुपये की नकदी समेत तीन मोबाइल फोन चोरी हो गये. अमित कुमार ने थाने में मामला दर्ज कराया. अमित के मुताबिक बीती रात वह खाना खाकर परिवार के साथ सो गये. सुबह पांच बजे नींद खुली तो देखा कि […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी बी-ब्लॉक डिसपेंसरी रोड निवासी अमित कुमार के घर से बीती रात 24 सौ रुपये की नकदी समेत तीन मोबाइल फोन चोरी हो गये. अमित कुमार ने थाने में मामला दर्ज कराया. अमित के मुताबिक बीती रात वह खाना खाकर परिवार के साथ सो गये. सुबह पांच बजे नींद खुली तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा है. छानबीन में पता चला कि चोर पीछे की ग्रिल का ताला तोड़कर अंदर घुसे और मोबाइल फोन व नकद चोरी कर ले गये.———–कीताडीह : स्कूटी से बैग चोरीजमशेदपुर. परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह मुईगुट्टू में स्कूटी पर टंगा बैग चोरी हो गया. बैग में नकद 15 हजार रुपये समेत बैंक की पासबुक और चार मोबाइल फोन थे. पीडि़त महिला सकरु बेसरा ने थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया. घटना के मुताबिक महिला स्कूटी से बाजार जाने के लिए निकली थी, लेकिन कुछ छूट जाने के कारण वह घर के सामने स्कूटी खड़ी कर व उसी पर बैग टांग कर अंदर चली गयी. इस दौरान किसी ने उसका बैग चोरी कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें