14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अस्पतालों ने रजिस्ट्रेशन के लिए दिया आवेदन

– जिला के सभी अस्पताल, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी लैब को कराना है पंजीकरण – क्लीनिकल इस्टैबलिशमेंट एक्ट 2010 के तहत होगी कार्रवाई संवाददाता, जमशेदपुरजिले के दो अस्पताल और दो पैथोलॉजी सेंटर ने रजिस्ट्रेशन के लिए सिविल सर्जन कार्यालय में आवेदन दिया है. क्लीनिकल इस्टैबलिशमेंट एक्ट 2010 के तहत जिले के सभी सरकारी व निजी अस्पताल, […]

– जिला के सभी अस्पताल, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी लैब को कराना है पंजीकरण – क्लीनिकल इस्टैबलिशमेंट एक्ट 2010 के तहत होगी कार्रवाई संवाददाता, जमशेदपुरजिले के दो अस्पताल और दो पैथोलॉजी सेंटर ने रजिस्ट्रेशन के लिए सिविल सर्जन कार्यालय में आवेदन दिया है. क्लीनिकल इस्टैबलिशमेंट एक्ट 2010 के तहत जिले के सभी सरकारी व निजी अस्पताल, नर्सिंग होम, प्राइवेट क्लिनिक व पैथोलॉजी लैब को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य कर दिया गया है. इस बाबत सिविल सर्जन ने सभी स्वास्थ्य संबंधी संस्थानों को पत्र लिखकर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आवेदन देने को कहा था. सिविल सर्जन ने बताया कि निजी दवा दुकानों में बैठने वाले डॉक्टर को भी रजिस्ट्रेशन कराना है. रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले संस्था पर स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि एक बार फिर सभी को पत्र लिखा जायेगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें