जमशेदपुर: सोनारी एयरपोर्ट पर कभी भी बर्ड हिट (विमान में पक्षियों के टकराने) की घटना घट सकती है. दरअसल, एयरपोर्ट के रनवे और आसपास के इलाके में चील-कौओं का साम्राज्य हो गया है.
ऐसा एयरपोर्ट के कदमा रनवे की ओर एक मीट स्टॉल खोले जाने के चलते हुआ है. कदमा और सोनारी इलाके में भी मांस की बिक्री एयरपोर्ट के आसपास हो रही है, जिससे रनवे के आसपास पक्षी मंडरा रहे हैं. हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पक्षियों को रनवे से भगाने के लिए पटाखे का सहारा लिया जा रहा है.
क्या है फ्यूनल एरिया का प्रावधान
एयरपोर्ट और आसपास के क्षेत्र को फ्यूनल एरिया के रूप में जाना जाता है. इस एरिया में प्रावधान है कि बहुमंजिली इमारत नहीं बनेगी और इस तरह के मीट या मांस के स्टॉल किसी भी नहीं लगना चाहिए. इसको रोकने के लिए प्रशासन को भी पहल करने की हिदायत है ताकि कोई भी बड़ी घटना नहीं घट सके.